Sixth Phase of Elections in UP: राजा भैया का कहीं कोई प्रभाव नहींः ओमप्रकाश राजभर

Omprakash Rajbhar
ANI
संजय सक्सेना । May 23 2024 6:08PM

राजा भैया और अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल के बीच वार-पलटवार के बीच अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने भी एंट्री कर दी है। उन्होंने राजा भैया के दबदबे वाले जिला प्रतापगढ़ में राजा भैया पर कई गंभीर सवाल खड़े किये और कहा राजा भैया का अब कहीं कोई प्रभाव नहीं रह गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में छठवें चरण के लोकसभा चुनाव के बीच कुंडा के राजा और विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अचानक काफी चर्चा में आ गये हैं। राजा-रानी राजनीति खत्म होने का नाम नहीं हो रही है। राजा भैया और अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल के बीच वार-पलटवार के बीच अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने भी एंट्री कर दी है। उन्होंने राजा भैया के दबदबे वाले जिला प्रतापगढ़ में राजा भैया पर कई गंभीर सवाल खड़े किये और कहा राजा भैया का अब कहीं कोई प्रभाव नहीं रह गया है। इसी के साथ राजभर ने अनुप्रिया के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर ने देश की सभी रानियों का ऑपरेशन कर दिया है। योगी सरकार में मंत्री और सुभासपा नेता राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए मिर्जापुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के राजा भैया को लेकर दिए गए बयान के समर्थन किया है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर ने देश की सभी रानियों का ऑपरेशन कर दिया है।

उन्होंने कहा कि अब राजा रानियों के पेट से नहीं बल्कि ईवीएम मशीन से पैदा होता है। राजभर यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि मैं अनुप्रिया पटेल की बात का समर्थन करता हूं, क्योंकि सच कड़वा होता है। अनुप्रिया ने कहा था कि लोकतंत्र में राजा अब रानी की पेट से नहीं बल्कि ईवीएम मशीन से तय होता है। इसके बाद से बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं पूर्वांचल में राजा भैया का चुनाव में प्रभाव को लेकर राजभर ने कहा कि राजा भैया का कहीं कोई प्रभाव नहीं है। वो अगर खुद लड़ते हैं तो बात अलग होती लेकिन वो अगर यह कहें कि बलिया में आकर नीरज शेखर को हरा देंगे या गाजीपुर में पारसनाथ राय को हरा देंगे, तो ऐसा संभव नहीं है। सबकी अपनी जाति है और जनता जाकर कमल को ही वोट कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Ambedkar Nagar LokSabha Seat: मायावती का प्रचार के लिये अम्बेडकरनगर नहीं आने के सियासी मायने

गौरतलब हो, कुछ दिन पहले कौशांबी में एक चुनाव प्रचार के दौरान अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बिना राजा भैया का नाम लिए उन पर कई हमले किए। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में राजा, रानी की पेट से पैदा नहीं होता है। अब राजा ईवीएम की बटन से पैदा होता है। स्वघोषित राजाओं को लगता है कि कुंडा उनकी जागीर है। उनके भ्रम को तोड़ने का अब आपके पास बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है। दस पर राजा भैया ने पलटवार करते हुए कहा था कि अब राजा या रानी पैदा होना बंद हो गए हैं। ईवीएम से राजा नहीं पैदा होता है। ईवीएम से जनसेवक पैदा होता है। जनता का प्रतिनिधि पैदा होता है। ईवीएम से पैदा होने वाले अगर अपने को राज मान लेंगे तो लोकतंत्र की मूल भावना हार जाएगी। जनता जनार्दन ईवीएम का बटन दबाकर आपको ये मौका देती है कि आप मेरी सेवा करें, क्षेत्र की सेवा करें। राजतंत्र तो कबका खत्म हो गया। कुछ कुंठित लोग हैं जो इस बात को करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़