Loudspeaker की आवाज का स्थायी समाधान निकालने में जुटी योगी सरकार, CM योगी ने दिए सख्त आदेश

cm yogi
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Mar 13 2025 9:53AM

गौरतलब है कि योगी सरकार हमेशा ही धार्मिक स्थलों से गैर जरूरी लाउड स्पीकर को हटाती रही है। अप्रैल 2022 से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में बड़े स्तर पर लाउडस्पीकरों को उतारा जा रहा है। लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, वाराणसी, गोरखपुर समेत राज्य के कई जिलों में ऐसी कार्रवाई हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजित की गई कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के प्रयोग का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। होली के त्यौहार पर डीजे की आवाजों को नियंत्रित करने के लिए भी निर्देश जारी हुए है।

गौरतलब है कि योगी सरकार हमेशा ही धार्मिक स्थलों से गैर जरूरी लाउड स्पीकर को हटाती रही है। अप्रैल 2022 से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में बड़े स्तर पर लाउडस्पीकरों को उतारा जा रहा है। लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, वाराणसी, गोरखपुर समेत राज्य के कई जिलों में ऐसी कार्रवाई हुई है।

 

डीजे और तेज आवाज पर सख्ती

न्यूज एजेंसी की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजित हुई बैठक में होली के मौके पर जनता द्वारा बजाए जाने वाले तेज डीजे के शोर पर ध्यान देने के निर्देश जारी किए है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक और सार्वजनिक आयोजनों के दौरान ध्वनि स्तर को मानकों के अनुरुप पालन करना चाहिए। ये कदम सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।

होली के मौके पर खास सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश जारी हुए है। होली और होलिका दहन को लेकर खास सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की शोभायात्रा, सार्वजनिक कार्यक्रमों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। खासतौर से त्योहार के मौके पर ट्रैफिक मैनेंजमेंट और क्राउड मैनेजमेंट को बनाए रखने के लिए पर्याप्त कदम उठाने होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़