मां का आशीर्वाद लेकर अवधपुरी पहुंचे योगी, किया रामलला का दर्शन-पूजन

Yogi ayodhya
ANI

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में सुविधाओं, दवाइयों और इलाज की स्थितियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वार्ड में मरीजों से भेंटकर हाल-चाल जाना तो एक छोटे बच्‍चे को गोद में लेकर दुलार भी किया। बता दें कि दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम योगी का अयोध्या का यह दूसरा दौरा है।

पूर्वाश्रम की अपनी माता जी का आशीर्वाद लेकर देवभूमि उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे से उत्तर प्रदेश लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्याधाम में रामलला का दर्शन-पूजन किया। शुक्रवार सुबह सीएम का हेलीकॉप्टर अयोध्या के रामकथा पार्क उतरा। यहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सीएम ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। इसके बाद सीएम का काफिला स्थानीय टेढ़ी बाजार स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंचा। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में सुविधाओं, दवाइयों और इलाज की स्थितियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वार्ड में मरीजों से भेंटकर हाल-चाल जाना तो एक छोटे बच्‍चे को गोद में लेकर दुलार भी किया। बता दें कि दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम योगी का अयोध्या का यह दूसरा दौरा है।

इसे भी पढ़ें: कानपुर में अखिलेश ने पूछा- क्या साफ हुई मां गंगा? हरिद्वार से योगी ने ऐसे दिया जवाब

यूपी को बनाया जाएगा आईटी हब

योगी सरकार उत्तर प्रदेश को आईटी हब बनाने की तैयारी में हैं। सरकार प्रदेश के सभी मंडलों में आईटी पार्क बनाने जा रही है। इससे प्रदेश में निवेश बढ़ेगा, साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। योगी सरकार अगले पांच वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश में नंबर वन बनाना चाहती है। साथ ही सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में हर परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध हो। इसके लिए योगी सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में सरकार प्रत्येक मंडल में एक आईटी पार्क की स्थापना करने जा रही है। आगरा, गोरखपुर, वाराणसी और बरेली आईटी पार्क का निर्माण कार्य जारी है, जबकि मेरठ, प्रयागराज और कानपुर में आईटी पार्क शुरू हो चुके हैं। अगले दो वर्षों में प्रदेश के सभी मंडलों में आईटी पार्क प्रारंभ करने की तैयारी है। 

इसे भी पढ़ें: UP की बड़ी खबरें: प्रदेश में कोरोना के 361 नए मामले दर्ज, किसानों को किया गया 284.04 करोड़ रूपए का भुगतान

आईटी पार्क में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा। साथ ही कंपनियों के लिए टेक्नोलाजी से युक्त जगह भी होगी। आईटी पार्क में आईटी कम्पनियों को जरूरत से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे प्रदेश में निवेश बढ़ने की संभावना है। आईटी एवं स्टार्टअप नीति-2017 के तहत अबतक 5642.30 करोड़ का निवेश हो चुका है। वर्ष 2017 से 2022 तक 43,780 रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं और भविष्य में ये आईटी पार्क युवाओं के लिए रोजगार के और ज्यादा अवसर उपलब्ध होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़