UP की बड़ी खबरें: प्रदेश में कोरोना के 361 नए मामले दर्ज, किसानों को किया गया 284.04 करोड़ रूपए का भुगतान

Corona
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 92,047 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 361 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,17,86,390 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 20,50,443 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह आज मलिहाबाद के रहमान खेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान संस्थान में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योयानिक विपणन संघ (हाफेड) द्वारा आयोजित कार्यक्रम तथा मण्डी परिषद की वित्तीय सहायता से आम उत्पादकों को प्रोत्साहन हेतु लखनऊ क्षेत्र के चयनित 100 आम उत्पादकों को मैनुअल मैंगो हार्वेस्टर तथा प्लास्टिक क्रेट्स का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम उत्पादकों को मैंगो हार्वेस्टर एवं क्रेट्स के वितरण से जहाँ एक ओर आम की गुणवत्ता सुरक्षित होगी और आम उत्पादकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त होगा। जिससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। उद्यान मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता युक्त निर्यातनोमुखी आम की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से आम की तुड़ाई के बाद प्रबन्धन के लिए लखनऊ क्षेत्र के 100 आम उत्पादक का चयन जिला उद्यान अधिकारी द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के वित्तीय सहयोग से निर्यात योग्य आम उत्पादन करने वाले किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम का निर्यात विदेशों में किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने हाफेड द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। सिंह ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है कि किसानों और व्यापारियों की समस्या को गम्भीरता से लिया जाये तथा उनका निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाये। उन्होंने आम उत्पादकों से उनकी समस्यायें एवं सुझाव मांगे है। ताकि उसका निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाये। 

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में BKU नेताओं ने जिलाधिकारी से की मुलाकात, राकेश टिकैत बोले- जब तक केस चलेगा हम आते रहेंगे 

उन्होंने निदेशक उद्यान को निर्देश दिये है कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर किसान को मिले तथा उनकों किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाये। उद्यान मंत्री को मलिहाबाद के आम उत्पादकों द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिसमें सरकारी ट्यूबेल, फल मण्डी में दुकान, मलिहाबाद में आम उत्पादकों के लिए उचित दरों की दवा की दुकाने, पैकिंग बाक्स में जी.एस.टी. कम करने, मलिहाबाद में प्रोसेसिंग युनिट लगाने के लिए अनुरोध किया। इस पर उद्यान मंत्री ने आम उत्पादकों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या को प्राथमिकता पर हल करने का प्रयास किया जायेगा। इसके उपरांत उद्यान मंत्री ने मैंगों पैक हाउस, मलिहाबाद तथा आधुनिक मण्डी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों एवं व्यापारियों की समस्या को सुना तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इनका निदान तत्काल करे। उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कि अपर निदेशक निधि वास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मण्डी परिषद किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। आम उत्पादकों के लिए उनके उत्पाद के निर्यात के लिए मैंगो पैक हाउस तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर उद्यान निदेशक डा0 आर.के. तोमर ने कहा कि आम उत्पादक अपने उत्पादकों पैकिंग तथा ग्रेडिंग करके भेजे जिससे उनकों उचित मूल्य प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों का चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के माध्यम से किया गया है। इस कार्यक्रम में विभागीय विशेषज्ञों तथा निर्यात योग्य आम के उत्पादन हेतु आम की पूर्व एवं तुडाई उपरान्त प्रबन्धन से संबधित तकनीकि जानकारी दी गयी। इसमें गुणवत्तायुक्त पैकेंजिंग हेतु पूर्व कोरूगेटेडट बाक्स की उपयोगिता, उपलब्धता, मानक आदि के सबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में हाफेड के सभापति नवलेश प्रताप सिंह, उपनिदेशक उद्यान डा0 वीरेन्द्र यादव, नोडल अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सुमन, जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में वैज्ञानिक तथा आम उत्पादक/किसान उपस्थित रहे।

कोरोना संक्रमण के 361 नये मामले आये

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 92,047 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 361 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,17,86,390 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 255 लोग तथा अब तक कुल 20,50,443 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1742 एक्टिव मामले है। प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 04 मई, 2022 को एक दिन में 4,16,929 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,30,12,516 तथा दूसरी डोज 13,13,23,510 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,33,84,375 तथा दूसरी डोज 95,25,047 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 55,58,749 तथा दूसरी डोज 5,19,921 दी गयी। कल तक 28,35,886 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 31,61,60,004 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

किसानों को किया गया 284.04 करोड़ रूपये का भुगतान

प्रदेश सरकार द्वारा रबी खरीद वर्ष 2022-23 के तहत प्रदेश में खोले गए विभिन्न क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक 169745.84 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गयी है। इसके एवज में किसानों को 284.049 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 9676 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हुई है। किसान किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 या सम्बन्धित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री 06 से 09 मई तक मथुरा, मैनपुरी, एटा, हाथरस तथा फिरोजाबाद का करेंगे भ्रमण

उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल 06 मई से 09 मई, 2022 तक विभिन्न जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान पर्यटन मंत्री कल ऋषिकुल इण्टरनेशलन स्कूल महावन, मथुरा में 03 दिवसीय अमृत रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित किया गया है। इसके उपरांत मा0 मंत्री जी जनपद फिरोजाबाद पहुंचेगें और वही पर रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 07 मई को जनपद मैनपुरी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें और पूर्वान्हन शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग, करहल रोड मैनपुरी में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करके संबधित अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित करेंगे। अगले दिन 08 मई को सिरसागंज स्थित अपने आवास पर आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात शाम को पी.डी.जैन इण्टर कालेज, ग्राउण्ड फिरोजाबाद में एस.के.एच. न्यूज महोत्सव एवं शिल्प ग्राम मेले में शामिल होंगे। पर्यटन मंत्री 09 मई, 2022 सोमवार को दोपहर में जिला सहकारी बैंक सभागार जेल रोड, एटा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के त्तवाधान में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम बबलू चौहान जी द्वारा आयोजित किया गया है। इसके पश्चात अपरान्ह लगभग 02 बजे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में भाग लेगें। यह कार्यक्रम जोगेन्द्र कुमार जी जिलाध्यक्ष द्वारा आयोजित किया गया है। इसके पश्चात पर्यटन मंत्री शाम को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का शहीद स्मारक संजय पैलेस, आगरा से शोभा यात्रा का शुभारम्भ करेंगे। इसका आयोजन भवर सिंह चौहान जी द्वारा किया गया है। इसके उपरांत सिरसागंज फिरोजाबाद स्थित अपने निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: मुनव्वर राना ने शेयर की योगी की मां के साथ की फोटो, लिखा- इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं 

गेहूं की हुई खरीद

मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश के समस्त जिलों में सहकारिता विभाग द्वारा खोले गये क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ क्रय किया जा रहा है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर ने बताया है कि प्रदेश में सहकारिता विभाग के खुले 4434 क्रय केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारियों द्वारा गेहूँ खरीद की जा रही है। सभी केन्द्रों पर किसानों के बैठने के लिए छांव, पीने के लिए पानी, छनाई के लिए छलना, बोरे आदि समस्त व्यवस्थायें की गई हैं। किसी भी केन्द्र पर किसान भाईयों को कोई समस्या नहीं आने दी जा रही है। उन्होंने किसान भाईयों से अपील की है कि वे अपना गेहूँ क्रय केन्द्रों पर ही बेचें जिससे उन्हें उपज का सही मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में किसानों से गेहूँ क्रय करें। किसी भी केन्द्र से शिकायत मिली तो संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। राठौर ने बताया कि प्रदेश में अब तक सहकारिता विभाग द्वारा 27,372 किसानों से 1,07,151.475 मी0 टन गेहूँ खरीदा गया, जिसमें रु0 17297.69 लाख का भुगतान किया जा चुका है। मनरेगा में समस्त ग्राम पंचायतों में लक्षित महिला मेटों की तैनाती सुनिश्चित करने के गंभीर प्रयास किए जाएंउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा में समस्त ग्राम पंचायतों में लक्षित महिला मेटों की तैनाती सुनिश्चित करने के गंभीर, सकारात्मक व सार्थक प्रयास किए जाएं। इस कार्य को अभियान चलाकर पूरा किया जाए। सभी खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सेवक इस कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा कराये। यूपीएसआरएलएम( उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन) की ब्लॉक लेवल की यूनिट से महिला मेटो की तैनाती होती है, इससे जहां महिलाओं को रोजगार मिलेगा, वही महिला सशक्तिकरण और महिला स्वावलंबन को बढ़ावा भी मिलेगा, इसमें उन्हें पूरे साल काम मिल सकेगा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जो अधिकारी/कर्मचारी महिला मेटों के चयन में लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में मनरेगा के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के मनरेगा सेल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अन्य राज्यों की मनरेगा मजदूरी, श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मजदूरी व अन्य बड़ी संस्थाओं द्वारा दी जा रही मजदूरी आदि का समावेश करते हुये मनरेगा में श्रमिकों के पारिश्रमिक को बढ़ाने का प्लान बनाया जाये तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाए। मनरेगा में कृषकों की आय बढाने हेतु कृषि व् कृषि सहवर्ती/समवर्ती कार्यों को अधिकाधिक कृषि कार्यों को अधिकाधिक समावेश करने का प्लान बनाया जाए जैसे कि फसलों की कटाई, मड़ाई, झीलों, तालाबों से जलकुंभी हटाने जैसे कार्य भी मनरेगा के तहत कराने का प्राविधान हो जाय, तो इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को व्यापक लाभ मिलेगा। मनरेगा में 264 तरह के कार्य होते हैं, इसमें और कार्यों का समावेश करने की योजना बनाई जाए। मनरेगा के तहत और क्या क्या अभिनव व ग्रामोन्मुखी कार्य हो सकते हैं, इसके लिए बड़ी व प्रख्यात संस्थाओं से रिसर्च कराकर उनका अभिमत लिया जा सकता है। कहा कि मनरेगा से गांवों में भारत सेवा निर्माण केंद्र(सामुदायिक भवन) बनाए जाने का प्राविधान किया जाए और इनका नामकरण किसी प्रतिष्ठित महापुरुष के नाम से किया जायेगा। मनरेगा में ग्राम पंचायतों की सामग्री/अवस्थापना सुविधाओं की मरम्मत का प्रावधान किए जाने की रूपरेखा बनाई जाए, इससे ग्राम पंचायतों की परिसम्पतियों की जहां सुरक्षा हो सकेगी, वहीं शासन, प्रशासन की छवि भी निखरेगी। कहा कि विलुप्तता की कगार पर पहुंच चुकी नदियों के तल की सफाई करने का प्लान बनाया जाए। मनरेगा के कच्चे कार्यों से निकलने वाली मिट्टी के सदुपयोग की कार्य योजना बनाई जाए, यह मिट्टी ग्राम पंचायत बेच सकेगी, स्थानीय लोगों, टाइल्स बनाने वाले, सड़कों के लिए मिट्टी, व अन्य कार्यों के लिए लोग मिट्टी लेंगे, तो ग्राम पंचायत की आय बढ़ेगी और ईंटों के रेट में भी गिरावट आयेगी।

मौर्य ने कहा कि लघु-सीमांत किसानों को मनरेगा में कार्य करने का प्रावधान करने की योजना बनाई जाए। खेत-तालाब व प्लांटेशन में बड़े किसानों को काम करने की व्यवस्था करने की योजना मनरेगा में बनाई जाए, खेत -तालाब से जहां मछली पालन को भी बढ़ावा मिलेगा वहीं वाटर रिचार्जिग में भी सुविधा होगी, बड़े किसानों को प्लान्टेशन कराने का लाभ मिलेगा, तो पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन में बहुत बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि छोटे किसानों के पास भूमि कम होने से पर्याप्त प्लान्टेशन हो पाना कठिन होगा। इस योजना का व्यापक लाभ लोगों को मिलेगा।मनरेगा में जो श्रमिक निर्धारित दिनों तक कार्य करें, उन्हें श्रम विभाग की वेबसाइट/पोर्टल पर अपलोड करने का प्रावधान करने का प्रयास किया जाए, जिससे उन्हें डीम रजिस्ट्रेशन का लाभ मिल सकेगा और सोशल सेक्योरिटीज भी मिलेगी। मनरेगा में महिलाओं की सहभागिता और अधिक बढ़ाई जाए इससे महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन को बढ़ावा मिलेगा।कहा कि गांवों के विकास का मॉडल प्लान बनाया जाए ,तभी गांवों की अधिकतर समस्याओं का समाधान होगा। कहा कि हर ब्लाक की कम से कम एक ग्राम पंचायत को माडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाए। मनरेगा से कम्यूनिटी पशु शेड बनाने का मॉडल बनाया जाए। पशुचर व चारागाह की जमीने जो खाली कराई जा रही हैं, वहीं पर यह शेड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहा कि मनरेगा की मॉनिटरिंग की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जाए। मनरेगा के मजदूरों को श्रम विभाग में पंजीकरण हेतु ब्लॉक स्तर पर कैम्प आयोजित किए जांय। मनरेगा मे उल्लेखनीय व विशेष योगदान देने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों व प्रधानों आदि की सूची बनाकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।

ममता राजकीय मानसिक मंदित (बालिका) विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण

दिव्यांगजनों हेतु संचालित कालेजो एवं विद्यालयों में पढ़ने वालें छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाय। छात्र-छात्राओं को पढ़ाये जाने वाले विषयों की किताबें भी समय से उन्हें उपलब्ध करायी जाय, जिससे कि समय से सभी विषयों की पढ़ाई पूर्ण करायी जा सके। यह बातें प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने राजकीय मूकबधिर विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजन छात्र-छात्राओँ को शिक्षित करने के लिए स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक व बालिका इण्टर कालेज, संकेत राजकीय मूकबधिर विद्यालय, प्रयास राजकीय शारीरिक रूप अक्षम बालक विद्यालय आदि संचालित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रदेश सरकार राजकीय (दृष्टिहीन कर्मशाला) कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं को विभिन्न ट्रेडों का कौशल का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है। मंत्री नरेन्द्र कश्यप आज लखनऊ मोहान रोड़ स्थित संकेत राजकीय मूकबधिर विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्य को देखा। वे सर्वप्रथम गणित विषय की पढ़ाई कर रहे छात्रों की कक्षा मे पहुंचे, जहां पर उन्होंने अध्यापक से बच्चों को किस विषय की पढ़ाई करायी जा रही है, इसकी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अध्यापक से कितने छात्र पढ़ने आ रहे है इसकी जानकारी ली गयी। उन्होंने उपस्थिति पंजीका को मंगवाकर विस्तारपूर्वक देखा। उन्होंने दिव्यांगजन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजन छात्र-छात्रों को शिक्षित करने की मंशा के अनुरूप विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में विषय से सम्बन्धित किताबें समय से उपलब्ध रहे। मंत्री जी इसके बाद मंत्री जी पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने कक्ष में रखे विभिन्न प्रकार के विषयों पर तैयार किये गये सामग्रियों को देखा।

उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप कक्ष को साफ-सुथरा किया जाय तथा छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के बाद पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप कक्ष में लाने का कार्य किया जाय। उन्होने कहा कि कक्ष में रखी विभिन्न प्रकार के विषयों पर तैयार किये गये साम्रगियों को दिखाकर उसके बारे में जानकारी दी जाय। इसके बाद मंत्री जी कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर छात्र-छात्रायें कम्प्यूटर पर टाइपिंग कर रहे थे। मंत्री जी एक-एक करके टाइपिंग कर रहे छात्र-छात्राओं के पास जाकर क्या टाइप कर रहे को गंभीरता से देखा। उन्होंने टाइपिंग सिखा रहे ट्रेनर को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक छात्र-छात्राओं के पास जाकर वह क्या टाइप कर रहे है उसको देखकर सही करवाने का कार्य करे। इसके बाद विद्यालय परिसर में चल रही स्मार्ट क्लास का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर मंत्री जी ने छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से रंगो की दी जा रही जानकारी को देखा। इसके बाद विद्यालय के महिला एवं पुरूष के लिए बने प्रसाधन(शौचालय) का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालयों का नियमित रूप से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। मंत्री नरेन्द्र कश्यप इसके बाद ममता राजकीय मानसिक मंदित (बालिका) विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने विद्यालय को तैयार कर रहे अधिकारियों से विद्यालय तथा छात्रावास की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास में तैयार किये गये कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों से सम्बन्धित कार्यों को पूरी पारदर्शिता, गुणवत्ता व समयबद्ध रूप से पूरा किया जाय। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में ही निदेशक दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अन्य अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक भी की। जिसमें उन्होंने विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओ तथा निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर सत्य प्रकाश पटेल, निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, अमित कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, रोहित सिंह, संयुक्त निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग व मधुरेन्द्र कुमार पर्वत, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, लखनऊ मण्डल उपस्थित रहे। 

इसे भी पढ़ें: भतीजे से अलग होंगे चाचा के रास्ते, शिवपाल करेंगे प्रसपा का पुनर्गठन, सरकार के समक्ष रखेंगे जनता की परेशानियां 

उप्र की आर्थिक समृद्धि के लिए मिलकर काम करेंगे

भारत एवं ब्रिटेन के आपसी मधुर सम्बंधों, भारतीय प्रधानमंत्री की वैश्विक पहचान तथा उ0प्र0 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्थायी एवं सक्षम सरकार के गठन से प्रभावित होकर आज एक ब्रिटिश शिष्टमंडल भारत में ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा से मुलाकात की। ए0के0 शर्मा के लखनऊ स्थित निजी आवास डालीगंज-1 पर हुई इस मुलाकात में भारत तथा यू0के0 के परस्पर सम्बंधों तथा भविष्य में साथ मिलकर काम करने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें ऊर्जा संरक्षण, हाइड्रोजन ऊर्जा हेतु तकनीकी सहयोग, शिक्षा क्षेत्र विशेषकर तकनीकी शिक्षा में मानव संसाधन को स्किल्ड बनाने की दिशा में परस्पर सहयोग, उ0प्र0 में बन रहे डिफेंस कॉरीडोर में यू0के0 की रक्षा कम्पनियों द्वारा अवस्थापना सम्बंधी निवेश तथा नागर निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में आपसी सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई। ए0के0 शर्मा ने बताया कि भारत तथा ब्रिटेन परम्परागत एक-दूसरे के सहयोगी रहे हैं, आगे भी उ0प्र0 की आर्थिक समृद्धि एवं टिकाऊ विकास के लिए साथ मिलकर कार्य करने की सम्भावना तलाश रहे हैं। ब्रिटिश उप उच्चायुक्त जॉन थाम्पसन के नेतृत्व में आये इस शिष्ट मण्डल में, ब्रिटिश उच्चायोग में राजनैतिक एवं द्विपक्षीय मामलों के प्रमुख रिचर्ड बार्लो, वरिष्ठ राजनैतिक आर्थिक सलाहकार भावना विज, ब्रिटिश काउन्सिल राशि जैन और मीडिया सलाहकार तरूका वास्तव उपस्थित रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़