संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एक युवक गिरफ्तार

 Mohan Bhagwat

संभल जिलेके चंदौसी क्षेत्र में एक युवक को सर संघ चालक मोहन भागवत के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

संभल (उत्तर प्रदेश)। संभल जिलेके चंदौसी क्षेत्र में एक युवक को सर संघ चालक मोहन भागवत के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बुधवार को बताया कि चंदौसी थाना क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आकाश कुमार ने मंगलवार को तहरीर दी कि गणेश कॉलोनी निवासी विशाल मौर्य ने सर संघ चालक मोहन भागवत के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप पर अभद्र टिप्पणी की है, जिससे वह आहत हुआ है और उस युवक ने उसके साथ गाली गलौज की।

इसे भी पढ़ें: शुरू हुई कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार की प्रक्रिया, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का आया बयान

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक विशाल मौर्य को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़