राम मंदिर के बारे में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Youth arrested

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पेटलावद निवासी आरोपी गोलू काजी (37) द्वारा 20 अगस्त को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की गई थी जिसमें श्रीराम मंदिर पर विवादित टिप्पणी की गई थी।

झाबुआ। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया में कथित तौर पर विवादित एवं धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामला झाबुआ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर पेटलावद थाने का है। झाबुआ के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पेटलावद निवासी आरोपी गोलू काजी (37) द्वारा 20 अगस्त को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की गई थी जिसमें श्रीराम मंदिर पर विवादित टिप्पणी की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर में विस्फोट की बड़ी साजिश नाकाम ! दिल्ली में पकड़ा गया आतंकी

इस पर आपत्ति लेते हुए अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष दीपक (34) निवासी पेटलावद द्वारा थाने में 21 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। गुप्ता ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपी गोलू काजी आए दिन हिन्दू धर्मावलंबियों को आहत करने वाली पोस्ट फेसबुक पर डालता रहता है। शिकायत में कहा गया कि 20 अगस्त को राम मंदिर के संबंध मे फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पेटलावद थाने में धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़