हिमाचल प्रदेश के चंबा में युवक ने महिला पर चाकू से हमला किया, गिरफ्तार

मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की एक टीम ने तुरंत सर्जरी की, जिससे युवती की जान बच गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जालम सिंह भारद्वाज ने बताया कि महिला फिलहाल खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर में शनिवार दोपहर एक युवक ने एक युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और घायल युवती को इलाज के लिए चंबा स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
पुलिस उपाधीक्षक मयंक शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला से आई एक फोरेंसिक टीम ने चंबा में वन अतिथि गृह के पास घटनास्थल से नमूने एकत्र किए।
शर्मा ने बताया कि आरोपी अमृतसर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है और हमले के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। हमले में युवती की गर्दन पर गंभीर चोट आई हैं।
मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की एक टीम ने तुरंत सर्जरी की, जिससे युवती की जान बच गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जालम सिंह भारद्वाज ने बताया कि महिला फिलहाल खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर है।
अन्य न्यूज़












