राजनीति में सत्ता के लिए नहीं बल्कि देश सेवा के लिए आएं युवा: अमरिंदर सिंह

नयी दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि युवाओं को सक्रिय राजनीति में सकारात्मकभूमिका निभानी चाहिए। देश के भाग्य को बदलने के लिए भविष्य के नेताओं के रूप में यह उनका कर्तव्य है। यहां विज्ञान भवन में भारतीय छात्र संसद (बीसीएस) के राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने छात्रों से ग्लैमर या सत्ता के लिए नहीं, बल्कि देश सेवा के लिए राजनीति में आने का आग्रह किया।
At #10thBCS conclave being held at Vigyan Bhawan, New Delhi-India along with @POI13 and other dignitaries.@MitRelations @BCSConclave #BCS10thGloriousYear #BharatiyaChhatraSansad pic.twitter.com/uqPehrtzeb
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 23, 2020
बीसीएस ने सिंह को ‘आदर्श मुख्यमंत्री पुरस्कार’ से सम्मानित किया। यह पुरस्कार उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिया। एक बयान के मुताबिक, सिंह ने कहा, “ राजनीति एक आसान पेशा नहीं है, बल्कि यह चौबीस घंटे और सातों दिन का काम है, क्योंकि चुने हुए प्रतिनिधि होने के नाते, आपको लोगों की समस्याओं को सुलझाना होता है।” इस मौके पर केंद्रीय खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री किरेन रिजिजू, पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह, ऑरोविले फाउंडेशन के अध्यक्ष करण सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
अन्य न्यूज़