मंगलुरु में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी उसने कमरा नहीं खोला और फोन भी नहीं उठाया तो परिवार वालों ने दरवाजे से झांक कर देखा तो पाया कि वह कमरे के भीतर फंदे से लटका था।

मंगलुरु के कोडिकल इलाके में कथित रूप से कर्ज में डूबे 30 वर्षीय एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान निखिल पुजारी (30) के रूप में हुई है।

उसने बताया कि निखिल ने मंगलवार सुबह नाश्ते के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया चूंकि उसे देर तक सोने की आदत थी इसलिए शाम तक परिवार वालों ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

पुलिस ने बताया कि जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी उसने कमरा नहीं खोला और फोन भी नहीं उठाया तो परिवार वालों ने दरवाजे से झांक कर देखा तो पाया कि वह कमरे के भीतर फंदे से लटका था।

उसने कहा, ‘‘जांच में पता चला कि उसने विभिन्न लोन ऐप के जरिए कर्ज ले रखा था जिसके चलते वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और लगातार तनाव में था।’’ इस संबंध में उरवा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़