Benjamin Franklin Death Anniversary: अमेरिका के स्वतंत्रता आंदोलन में बेंजामिन फ्रैंकलिन ने निभाई थी अहम भूमिका, जानिए रोचक बातें

Benjamin Franklin
Creative Commons licenses

लेखक, नागरिक नेता, आविष्कारक, राजनयिक और शीर्ष राजनीतिक विचारक बेंजामिन फ्रैंकलिन का 17 अप्रैल को निधन हो गया था। अमेरिका की स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी। उनको देश के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है।

आज ही के दिन यानी की 17 अप्रैल को लेखक, नागरिक नेता, आविष्कारक, राजनयिक और शीर्ष राजनीतिक विचारक बेंजामिन फ्रैंकलिन का निधन हो गया था। उनको देश के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है। अमेरिका उनके साहसी विद्युत प्रयोग के बारे में जानते हैं। बता दें कि उन्होंने बिजली के तूफान में पतंग उड़ाने के लिए अपने जीवन और अंगों को जोखिम में डाला था। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर बेंजामिन फ्रैंकलिन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

बोस्टन में 17 जनवरी 1706 को बेंजामिन फ्रैंकलिन का जन्म हुआ था। उन्होंने महज 10 साल की उम्र में स्कूल जाना छोड़ दिया था और अपने भाई के साथ 12 साल की उम्र में अपने भाई की प्रिंट शॉप में नौकरी करने लगे। फिर 17 साल की उम्र में उन्होंने काम छोड़ दिया और फिर वह पहले फिलाडेल्फिया, फिर लंदन और फिर वापस फिलाडेल्फिया पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक प्रिंट शॉप खोली। उनको म्यूजिक का भी बहुत शौक था।

आविष्कार

साल 1761 में बेंजामिन फ्रैंकलिन ने ग्लास हारमोनिका बनाया। इस म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को गीले हाथों से रगड़ने पर इसमें से बहुत अच्छी ध्वनि निकलती थी। फ्रैंकलिन अपने इस आविष्कार के बारे में कहते थे कि उन्होंने अब तक जितने भी आविष्कार किए, उनमें से सबसे ज्यादा संतुष्टि उनको ग्लास हारमोनिका बनाकर हुई है।

इसे भी पढ़ें: Pablo Picasso Death Anniversary: कला क्षेत्र के दिग्गज चित्रकार और मूर्तिकार थे पाब्लो पिकासो, 13 की उम्र में लगाई थी पहली प्रदर्शनी

बोस्टन टी पार्टी

बता दें कि अमेरिका को स्वतंत्रता दिलाने वाली अहम घटना मानी जाने वाली 'बोस्टन टी पार्टी' पर फ्रैंकलिन का विचार था कि यह घटना नहीं घटनी चाहिए थी। उनका मानना था कि यह एक अमानवीय कार्य था, जिसके लिए ईस्ट इंडिया को हर्जाना देना चाहिए। हालांकि उनकी इस बात को सुनकर कई अमेरिकी देशभक्तों को ऐसा लगने लगता था कि बेंजामिन फ्रैंकलिन अमेरिका की स्वतंत्रता के लिए नहीं बल्कि ब्रिटेन के लिए काम कर रहे हैं।

मृत्यु

अमेरिका की स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका अदा करने वाले वैज्ञानिक, लेखक और दार्शनिक बेंजामिन फ्रैंकलिन का 17 अप्रैल 1790 को निधन हो गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़