Kader Khan Birth Anniversary: फिल्म इंडस्ट्री के ऑलराउंडर स्टार थे कादर खान, ऐसे जमाए थे इंडस्ट्री में पैर

भारतीय अभिनेता, पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता कादर खान का 22 अक्तूबर को जन्म हुआ था। कादर खान ने करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चलाया था। वहीं उन्होंने करीब 250 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए डायलॉग भी लिखे थे।
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कादर खान का 22 अक्तूबर को जन्म हुआ था। खलनायक बनकर जुल्म करना हो या रोते को हंसाना हो, बतौर अभिनेता कादर खान यह बखूबी कर लेते थे। वह जिस भी किरदार में पर्दे पर उतरते थे, उसी में रम जाते थे। कादर खान ने करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चलाया था। वहीं उन्होंने करीब 250 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए डायलॉग भी लिखे थे। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अभिनेता कादर खान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और परिवार
अफगानिस्तान के काबुल में कादर खान का जन्म 22 अक्तूबर 1937 को हुआ था। बचपन में आर्थिक तंगी होने के बाद भी उनकी मां ने कादर खान को पढ़ाई का महत्व समझाया। शुरूआती पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और मुंबई के कॉलेज में प्रोफेसर बन गए। लेकिन कादर खान का दिल हमेशा से अभिनय और थिएटर की तरफ था।
इसे भी पढ़ें: Yash Chopra Death Anniversary: रोमांस के जादूगर कहे जाते थे निर्देशक यश चोपड़ा, इंडस्ट्री पर किया सालों तक राज
फिल्मी सफर
बतौर अभिनेता कादर खाने ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1973 में फिल्म 'दाग' से की थी। इसके बाद कादर खान ने दूल्हे राजा, हीरो नंबर 1, धर्म कांटा, फिफ्टी-फिफ्टी, मास्टरजी, राजा बाबू, जुदाई, बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी, धरमवीर, नसीब, मिस्टर नटवरलाल, लावारिस, जस्टिस चौधरी, फर्ज और कानून, हिम्मतवाला, जानी दोस्त, सरफरोश, जिओ और जीने दो, तोहफा, कैदी और हैसियत जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों के संवाद भी लिखे हैं।
मृत्यु
अपने आखिरी समय में कादर खान की तबियत खराब रहने लगी थी और वह अधिकतर समय व्हीलचेयर पर ही रहते थे। वहीं समय के साथ उनकी याददाश्त भी धुंधली होने लगी थी। कादर खान सुपरान्यूक्लियर पाल्सी से पीड़ित थे। वहीं 31 दिसंबर 2018 को कादर खान की मृत्यु हो गई थी।
अन्य न्यूज़











