Kamal Amrohi Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के बेस्ट फिल्म मेकर और लेखक थे कमाल अमरोही, किसी फिल्म से कम नहीं थी निजी जिंदगी

Kamal Amrohi
Creative Commons licenses

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 17 जनवरी 1918 को कमाल अमरोही का जन्म हुआ था। छोटी सी उम्र में वह गुस्स में अपना घर छोड़कर लाहौर आ गए। पढ़ाई पूरी करने के बाद कमाल ने 18 साल की उम्र में उर्दू अखबार में नौकरी कर ली।

जब भी भव्य और शानदार फिल्मों की बात होती है, तो कमाल अमरोही का नाम जरूर लिया जाता है। कमाल अमरोही का नाम शानदार फिल्म मेकर्स की लिस्ट में आता है। उन्होंने फिल्म पाक़ीज़ा, रज़िया सुल्तान, महल जैसी कई शानदार फिल्में बनाईं। आज ही के दिन यानी की 17 जनवरी को कमाल अमरोही का जन्म हुआ था। हिंदी सिनेमा में जितनी चर्चा कमाल अमरोही की फिल्मों की होती थी, उतनी ही चर्चा उनकी निजी जिंदगी की भी होती थी। वह सिर्फ कमाल के फिल्म मेकर ही नहीं बल्कि कमाल के लेखक भी थे। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर कमाल अमरोही के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातो के बारे में...

जन्म और परिवार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 17 जनवरी 1918 को कमाल अमरोही का जन्म हुआ था। छोटी सी उम्र में वह गुस्स में अपना घर छोड़कर लाहौर आ गए। पढ़ाई पूरी करने के बाद कमाल ने 18 साल की उम्र में उर्दू अखबार में नौकरी कर ली। लेकिन उनको भला अखबार की नौकरी कहां रास आने वाली थी। क्योंकि उनका इंतजार तो फिल्म इंडस्ट्री कर रही थी। ऐसे में उन्होंने मुंबई का रुख किया और वह दौर उनके लिए मुश्किलों भरा भी रहा था।

इसे भी पढ़ें: OP Nayyar Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के हाइएस्ट पेड संगीतकार थे ओपी नय्यर, गाने के शौक से छूटा था घर

फिल्मी करियर

बता दें कि साल 1939 में उन्होंने सोहराब मोदी की फिल्म पुकार के लिए चार गाने लिखे थे। यह फिल्म सुपरहिट रही और लोग कमाल अमरोही को जानने लगे। इस तरह से कहानी और डायलॉग्स लिखने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी दौरान उनको फिल्म 'महल' के निर्देशन का ऑफर मिला। यह उनके करियर की सबसे अहम फिल्म साबित हुऊ। इसके बाद कमाल अमरोही ने कमाल पिक्चर्स और कमालिस्तान स्टूडियो की स्थापना की।

मीना कुमारी से रिश्ते

कमाल अमरोही की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रही। कमाल और अभिनेत्री मीना कुमारी के प्रेम कहानी से उस दौरान लगभग हर कोई वाकिफ था। साल 1952 में कमाल ने मीना से शादी कर ली। कहा जाता है कि शादी के बाद मीना कुमारी के सामने कमाल अमरोही ने कुछ शर्तें रखी थीं। जैसे शाम होते ही घर वापस आना, अभिनेत्री के मेकअप रूम में सिर्फ स्टाफ की ही एंट्री होगी। लेकिन साल 1964 में 12 साल बाद कमाल और मीना कुमारी के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों अलग रहने लगे थे।

बताया जाता है कि शादी के बाद मीना कुमारी पर काफी बंदिशें लग गई थीं। इन बंदिशों के बीच मीना एक बार अभिनेता धर्मेंद्र से मिलीं। तब धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में नए थे। खबरों के मुताबिक जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगें। उस दौरान मीना कुमारी और धर्मेंद्र का एक फोटो वायरल होने लगा। इस फोटो को देखकर कमाल अमरोही ने मीना कुमारी को तलाक दे दिया था। जब दोनों अलग रहने लगे, तो इसका असर कमाल अमरोही के ड्रीम प्रोजेक्ट पाकीजा पर पड़ा। लेकिन फिल्म पाकीजा रिली हुई, तो लोगों को कमाल साहब के निर्देशन का दम देखा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़