Nargis Birth Anniversary: राज्यसभा की सदस्य बनने वाली पहली अभिनेत्री थीं नरगिस, ऐसा रहा फिल्मी सफर

Nargis
Image source: instagram/duttsanjay

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री नरगिस दत्त का 01 जून को जन्म हुआ था। नरगिस ने बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी। वह पहली महिला स्टार थीं, जोकि राज्यसभा की सदस्य बनी थीं।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लीजेंड्री एक्ट्रेस नरगिस का 01 जून को जन्म हुआ था। वह बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। नरगिस एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिनके अभिनय की प्रशंसा हर कोई करता है। महज 28 साल की उम्र में नरगिस ने अभिनेता सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की मां का किरदार निभाकर हर किसी को चौंका दिया था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर नरगिस के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

बता दें कि नरगिस का जन्म 01 जून 1929 को हुआ था। अभिनेत्री ने कई शानदार फिल्में दी थीं। साल 1935 में नरगिस ने फिल्म 'तलाश-ए-हक' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। फिर साल 1949 में एक्ट्रेस ने महबूब खान की फिल्म अंदाज में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। वहीं अभिनेता राज कपूर के साथ अभिनेत्री ने आवारा, बरसात और आग जैसी हिट फिल्मों में काम किया था।

राज कपूर संग रिश्ता

एक समय ऐसा भी था, जब नरगिस और राज कपूर एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। इनका रिश्ता करीब 9 साल तक चला। इन 9 सालों में राज कपूर और नरगिस का प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों शादी करना चाहते थे। जबकि राज कपूर पहले से शादीशुदा थे। राज कपूर ने कई बार नरगिस से वादा किया कि वह अपनी पत्नी कृष्णा को तलाक दे देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नरगिस व राज कपूर का रिश्ता खत्म हो गया। 

राज कपूर संग रिश्ता खत्म होने के बाद नरगिस की जिंदगी में अभिनेता सुनील दत्त की एंट्री हुई। दरअसल, राज कपूर से अलग होने के बाद नरगिस ने फिल्म मदर इंडिया साइन की थी। इस फिल्म के सेट पर नरगिस और सुनील दत्त की बीच अच्छी दोस्ती हो गई और यह दोस्ती वक्त के साथ प्यार में बदल गई। जिसके बाद साल 1958 में नरगिस और सुनील दत्त ने शादी कर ली थी।

बॉलीवुड में नरगिस को बहुत मान-सम्मान मिला और उनको पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया। साल 1980 में नरगिस को इंदिरा गांधी की सरकार ने राज्यसभा का सदस्य बनाया। वह राज्यसभा के लिए निर्वाचित पहली महिला स्टार थीं। नरगिस ने अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। वह अपने बेटे संजय दत्त के काफी करीब थीं।

मृत्यु

वहीं कैंसर हो जाने के कारण 03 मई 1981 को 51 साल की उम्र में नरगिस दत्त का निधन हो गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़