SP Balasubrahmanyam Birth Anniversary: सुरों के बादशाह थे एसपी बालासुब्रमण्यम, पहले गाने से बनाई थी बॉलीवुड में पहचान

मद्रास में एक तेलुगु परिवार में 04 जून 1946 को एसपी बालासुब्रमण्यम का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम एसपी सांबामूर्ति था, जोकि एक कलाकार थे और उन्होंने नाटकों में भी अभिनय किया था। वहीं इनकी मां का नाम शकुंतलम्मा था।
संगीत की दुनिया के बादशाह रहे एसपी बालासुब्रमण्यम किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज ही के दिन यानी की 04 जून को एसपी बाला का जन्म हुआ था। उनकी खनकती आवाज सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। दक्षिण सिनेमा में नाम बनाने के बाद बालासुब्रमण्यम ने बॉलीवुड का रुख किया था और वह अपने पहले ही गाने से इंडस्ट्री में छा गए थे। एसपी बाला ने मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी समेत 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एसपी बालासुब्रमण्यम के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और परिवार
मद्रास में एक तेलुगु परिवार में 04 जून 1946 को एसपी बालासुब्रमण्यम का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम एसपी सांबामूर्ति था, जोकि एक कलाकार थे और उन्होंने नाटकों में भी अभिनय किया था। वहीं इनकी मां का नाम शकुंतलम्मा था। इंजीनियरिंग के दौरान एसपी बाला को टाइफाइड हो गया था, जिसके कारण उनको पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। ऐसे में उन्होंने अपनी पढ़ाई बाद में पूरी की। पढ़ाई करने के साथ ही वह संगीत प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेते और जीतते थे।
इसे भी पढ़ें: Raj Kapoor Death Anniversary: राज कपूर ने स्पॉटब़ॉय के रूप में रखा था इंडस्ट्री में कदम, ऐसे बने हिंदी सिनेमा के शोमैन
सिंगिंग करियर
बता दें कि साल 1966 में बालासुब्रमण्यम ने तेलुगु फिल्म 'श्री श्री श्री मर्यादा रमन्ना' के साथ अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत की थी। इसके लिए उनको बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए 6 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। वहीं साल 2001 में उनको पद्मश्री और 2011 में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। एसपी बाला ने रजनीकांत, सलमान खान, शाहरुख खान, कमल हासन, अनिल कपूर और गिरीश कर्नाड के लिए वॉइस ओवर भी किया है। वहीं डबिंग के लिए सिंगर को नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जोकि थिएटर, तेलुगु सिनेमा और टीवी के लिए आंध्र प्रदेश सरकार का सर्वोच्च सम्मान है।
बॉलीवुड में ऐसे जमाई धाक
हिंदी से ज्यादा तमिल और तेलुगू फिल्मों के लिए बालासुब्रमण्यम ने गाने गाए हैं। लेकिन 80-90 के दशक में वह बॉलीवुड के रोमांटिक गानों के लिए जाने जाते थे। उनकी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री इतनी धमाल की थी कि पहली फिल्म 'एक दूजे के लिए' में गाना गाने के लिए उनको सर्वश्रेष्ठ पुरूष पार्श्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। एसपी बाला द्वारा गाया गया गाना 'हम बने, तुम बने एक दूजे के लिए' भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।
सिंगर ने यह गाना स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ गाया था। इसके बाद फिल्म 'साजन' और 'मैंने प्यार किया' सहित सलमान खान की कई फिल्मों के गाने गाए थे। कहा जाता था कि वह सलमान खान की आवाज बन गए थे। उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए थे। वहीं 8 फरवरी 1981 को एसपी बाला ने सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक 12 घंटों में 21 कन्नड़ गाने रिकॉर्ड किए थे। इसके अलावा उन्होंने एक दिन में 19 तमिल गाने और 16 हिंदी गाने भी रिकॉर्ड कर चुके हैं।
मृत्यु
वहीं 05 अगस्त 2020 को बालासुब्रमण्यम को कोविड हो गया। जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। लेकिन उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता चला गया। हालांकि उन्होंने कोविड के खिलाफ जंग जीत ली थी। लेकिन उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था, वहीं एक महीने तक हॉस्पिटल में एडमिट रहने के बाद 25 सितंबर 2020 को एसपी बालासुब्रमण्यम ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।
अन्य न्यूज़