अपने अभिनय से पर्दे पर किरदार को जिंदा कर देती थीं श्रीदेवी, फिल्मी कॅरियर पर एक नजर

Sridevi
Prabhasakshi
रेनू तिवारी । Aug 13 2022 10:52AM

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता अय्यपन पेशे से एक वकील थे और उनकी मां का नाम राजेश्वरी था। उनकी एक बहन और दो सौतेले भाई हैं। श्रीदेवी ने बहुत छोटी सी उम्र में ही दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपने कॅरियर की शुरुआत कर दी थी।

श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच मौजूद न हों, लेकिन अपनी फिल्मों से वे हमेशा अपने दर्शकों के दिलों में ज़िंदा रहेंगी। ‘‘सदमा’’, ‘‘चांदनी’’, ‘‘लम्हे’’ से लेकर ‘‘इंग्लिश विंग्लिश’’ और ‘‘मॉम’’ आदि फिल्मों में तक विविधतापूर्ण किरदारों को पर्दे पर सजीव बनाने वाली श्रीदेवी 54 वर्ष की थीं। श्रीदेवी ने 1979 में फिल्म 'सोलहवां सावन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन उन्हें असली पहचान जितेंद्र की फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली। इस फिल्म के बाद से श्रीदेवी का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गया था। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी कॅरियर के दौरान कई बेहतरीन रोल किए। श्रीदेवी ने 'चालबाज' फिल्म में डबल रोल किया था, जिसके लिए उनकी खूब प्रशंसा की गई थी। 1983 में दक्षिण फिल्म अभिनेता कमल हासन के साथ फिल्म 'सदमा' में श्रीदेवी ने अपने अभिनय से अलग छाप छोड़ी। वर्ष 2013 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित की जा चुकीं श्रीदेवी ने अपने अभिनय की शुरूआत चार साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘‘थुनाइवन’’ से 1969 में की। मलयालम, तेलुगु ओर कन्नड़ फिल्मों में अभिनय की अपनी सफल पारी के बाद श्रीदेवी दक्षिण भारतीय फिल्मों का एक लोकप्रिय चेहरा बन गईं।

श्रीदेवी की शुरूआत

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त,1963 को तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता अय्यपन पेशे से एक वकील थे और उनकी मां का नाम राजेश्वरी था। उनकी एक बहन और दो सौतेले भाई हैं। श्रीदेवी ने बहुत छोटी सी उम्र में ही दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपने कॅरियर की शुरुआत कर दी थी। 1976 तक उन्होंने बतौर बाल कलाकर काम किया। श्रीदेवी ने 1976 में तमिल फिल्म 'मुंदरू मुदिची' में बतौर अभिनेत्री काम किया था। उन्होंने कई तमिल-तेलुगू और मलायलम फिल्मों में काम किया, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया।

इसे भी पढ़ें: बपचन में बिल्कुल बेसुरे थे किशोर कुमार... रोते रोते हो गयी थी सुरीली आवाज़

शादी के बाद 15 साल बाद फिर की बॉलीवुड में वापसी

बॉलीवुड पर राज करने वाली मशहूर फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी ने शादी के 15 सालों के लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' के जरिये वापसी करने वाली श्रीदेवी ने तब कहा था कि अभिनय मेरे अंदर इतना रचाबसा है कि मुझे यकीन नहीं होता कि 15 साल से मैंने कोई फिल्म नहीं की। 

चार साल से ही करने लगी थी फिल्मों में काम

श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में पहली बार कैमरे का सामना किया था। 1967 में जब वह चार साल की थीं उस समय उन्होंने अपनी तेलुगू फिल्म 'कंदन करुनाई' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में श्रीदेवी के काम को खूब सराहा गया तो उन्हें जल्द ही कई तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ और धीरे धीरे वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गयीं और दक्षिण भारत की जानीमानी अभिनेत्री बन गयीं। 

फिल्मी कॅरियर पर एक नजर

बॉलीवुड में उन्होंने अपना कदम फिल्म ‘‘सोलवां सावन’’ से रखा। यह फिल्म 1978 में आई लेकिन श्रीदेवी को पहचान नहीं दे पाई। पांच साल बाद श्रीदेवी फिल्म ‘‘हिम्मतवाला’’ में अभिनेता जीतेंद्र के साथ आईं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। ‘‘हिम्मतवाला’’ के बाद श्रीदेवी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और नायक प्रधान फिल्मों के दौर में उन्होंने ‘‘मवाली’’ (1983), ‘‘तोहफा’’ (1984), ‘‘मिस्टर इंडिया’’ (1987), ‘‘चांदनी’’ (1989), ‘‘चालबाज’’ (1989), ‘‘लम्हे’’ (1991) और ‘गुमराह’ (1993) जैसी फिल्में दीं। बॉक्स ऑफिस पर हिट कहलाने वाली इन फिल्मों के बीच उनकी फिल्म ‘‘सदमा’’ एक अलग पहचान रखती है। यह फिल्म 1983 में आई थी।

इसे भी पढ़ें: प्यार की हताशा ने शराबी बना दिया... और मीना कुमारी ने मौत को चुन लिया

फिल्म ‘‘जुदाई’’ में उन्होंने अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर के साथ काम किया। इसके बाद ही श्रीदेवी ने अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से विवाह किया और करीब 15 साल तक रूपहले पर्दे पर नजर नहीं आईं। इस लंबे अंतराल में अपनी दो बेटियों की परवरिश करने के बाद श्रीदेवी साल 2012 में गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी ‘‘इंग्लिश विंग्लिश’’ में नजर आईं। इस फिल्म में श्रीदेवी अपनी ‘‘ग्लैमर क्वीन’’ की छवि से बिल्कुल अलग, मध्यम वर्गीय गृहणी की भूमिका में नजर आईं जो इंग्लिश बोलने की चाहत इसलिए रखती है कि उसका परिवार उसकी अहमियत समझे।

बीते साल वह ‘‘मॉम’’ फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ओर अक्षय खन्ना के साथ दिखाई दीं। उन्होंने अभिनेता शाहरूख खान की आगामी फिल्म ‘‘जीरो’’ में एक अतिथि भूमिका के लिए भी शूटिंग की। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। 1986 में आई 'नगीना', 1987 में 'मिस्टर इंडिया', 1989 में 'चांदनी' और 'चालबाज', 1991 में 'लम्हें', 1992 में 'खुदा गवाह' जैसी सफल फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार का खिताब दिलाया। 

अपनी बेटियों के फिल्मों में आने के बारे में श्रीदेवी का कहना था कि मैं भले ही चार साल की उम्र में फिल्मों में आ गयी थी पर नहीं चाहती कि उनकी बेटियां इस उम्र में फिल्मों में आयें। हालांकि अब उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी फिल्मों में आ रही हैं। श्रीदेवी को अपने शानदार अभिनय के लिए अब तक काफी पुरस्कार हासिल हो चुके हैं जिनकी शुरूआत 1970 से हुई जब उन्हें फिल्म 'पूमबाटा' के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार मिला। श्रीदेवी को आठ बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के साथ ही दक्षिण भारत की कई राज्य सरकारों के पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

- रेनू तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़