डायरेक्टर्स के पीछे खड़े होकर शूटिंग देखा करते थे यश जौहर, धर्मा प्रोडक्शन बनाकर बॉलीवुड को दी सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में

yash johar
Prabhasakshi
रेनू तिवारी । Jun 26 2022 10:49AM

यश जौहर का जन्म 6 सितंबर 1929 को पंजाब के अमृतसर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की बहन हिरू से शादी की थी। यश जौहर के बेटे का नाम करण जौहर है जो आज बॉलीवुड के सबसे जाने-माने फिल्म निर्माताओं में शुमार हैं।

कहते हैं बॉलीवुड में आज जो स्टार किड्स इंडस्ट्री की लाइमलाइट में बने हुए हैं उनके माता-पिता ने बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के लिए एक लंबा संघर्ष तय किया है उन्हीं में ये एक रहे हैं दिग्गज फिल्म निर्माता यश जौहर। मुंबई में आकर यश जौहर ने कई छोटे-छोटे प्रोडक्शन हाउस में काम किया, फिल्मों के सेट पर अपने से स्टार्स के पीछे खड़े होकर काम सीखा और सही समय पर एक निर्यण लेकर अपना सिनेमा में नाम बनाया। यश जौहर वो शख्स है जिन्होंने अपने बैनर से बॉलीवुड की सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी हैं। दिग्गज फिल्म निर्माता यश जौहर ने कई ब्लॉकबस्टर का निर्माण किया, जिनमें 'कल हो ना हो' (2003), 'कभी खुशी कभी गम' (2001) और 'कुछ कुछ होता है' (1998) शामिल हैं। उन्होंने कुछ बेहतरीन हॉलीवुड फिल्में भी बनाई हैं। उनमें से कुछ 'द जंगल बुक' (1994), लास्ट डांस (1996) और आर्मगेडन (1998) हैं। जौहर ने फिल्म उद्योग कल्याण ट्रस्ट के महासचिव, यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स फोरम के सदस्य, फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड की प्रबंध समिति के सदस्य और एसोसिएशन ऑफ मोशन पिक्चर्स और टीवी प्रोग्राम प्रोड्यूसर्स के कोषाध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

यश जौहर का जन्म 6 सितंबर 1929 को पंजाब के अमृतसर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की बहन हिरू से शादी की थी। यश जौहर के बेटे का नाम करण जौहर है जो आज बॉलीवुड के सबसे जाने-माने फिल्म निर्माताओं में शुमार हैं। उनके बेटे ने कभी शादी नहीं की और सरोगेसी के जरिए उनके जुड़वां बच्चे (एक लड़का और एक लड़की) हैं। करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों का नाम अपने माता-पिता के नाम पर ही रखा हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रूही रखा है।

यश जौहर ने फिल्म उद्योग में अपने करियर की शुरुआत एक फोटोग्राफर के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों की प्रोडक्शन यूनिट में काम किया, जिसमें 1952 में सुनील दत्त की प्रोडक्शन कंपनी अजंता आर्ट्स और 60 और 70 के दशक में देव आनंद की नवकेतन फिल्में शामिल थीं, जिसमें 'गाइड' (1965), 'ज्वेल थीफ' (1967), 'प्रेम पुजारी' (1970) और 'हरे राम हरे कृष्णा' (1971) जैसी फिल्में बनीं थीं।

इसे भी पढ़ें: सुरों के बादशाह 'मेहदी हसन' की गायकी का हर कोई था दीवाना

अपने करियर में यश जौहर का नया अध्याय 1976 में शुरू हुआ जब उन्होंने अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस, धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना की। प्रोडक्शन हाउस ने 'दोस्ताना' (1980) जैसी सुपरहिट फिल्मों में से कुछ का निर्माण किया था। दोस्ताना धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर की पहली फिल्म भी थी और बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट भी साबित हुई थी।

इसे भी पढ़ें: फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने वाले अभिनेता जीवन असल जिंदगी में हीरो थे

यश जौहर की बनायी गयी फिल्मों में सबसे सुपरहिट फिल्में दोस्ताना (1980), दुनिया (1984), मुकद्दर का फैसला (1987), अग्निपथ (1990), गुमराह (1993), डुप्लीकेट (1998), कुछ कुछ होता है (1998), कभी खुशी कभी गम (2001), कल हो ना हो (2003) शामिल है। साल 2004 में यश जौहर का मुंबई में निधन हो गया। 26 जून 2004 को मुंबई में 74 वर्ष की आयु में उनकी छाती में संक्रमण से मृत्यु हो गई, हालांकि वे कैंसर से भी लड़ रहे थे। उनकी मृत्यु के बाद, उनके बेटे ने धर्मा प्रोडक्शंस को संभाला।

- रेनू तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़