ब्रिटेन के ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ संगठन ने बताया कि दोनों पक्षों ने 20 कैदियों को रिहा किया है। शासन की ओर से रिहा किए गए लोगों में 11 महिलाएं भी शामिल हैं।
एजेंसी ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से बताया कि गोलाबारी से सिर्फ भौतिक क्षति हुई है। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी ऑफ ह्यूमन राइट्स’ के रमी अब्दुल रहमान ने कहा कि निगरानी चौकी सहित कुनेत्रा में सात स्थानों पर गोले दागे गए।
ट्रंप ने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘‘संभवत: अगले सप्ताह यह घोषणा की जाएगी कि हमने आईएस के क्षेत्र पर 100 फीसदी तक नियंत्रण कर लिया है लेकिन मैं आधकारिक बयान का इंतजार करना चाहता हूं। मैं जल्दबाजी में यह नहीं कहना चाहता।’’
पोम्पिओ ने यह भी सूचना दी कि ट्रम्प ‘‘आईएसआईएस को हराने के लिए वैश्विक गठबंधन’’ के विदेश मंत्रियों की मेजबानी करेंगे और उनके साथ चर्चा करेंगे।
सीरिया के प्रधानमंत्री इमाद खमीज ने सीरिया में निवेश करने की इच्छुक ईरानी कंपनियों को फायदा पहुंचाने और पुनर्निर्माण के लिए प्रभावी योगदान करने के लिए ‘‘कानूनी और प्रशासनिक सुविधाओं" का जिक्र किया।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को संबोधित करते हुए नसरल्ला ने कहा ‘‘सावधान रहें। सीरिया में जो आप कर रहे हैं उसे जारी न रखें। गलत आकलन न करें और क्षेत्र में युद्ध की या बड़े टकराव की नौबत न लाएं।’’
रूस ने बार बार इससे इनकार किया है कि प्रणाली समझौते का उल्लंघन करती है। रूस ने अपने इस दावे को साबित करने के लिए मिसाइल को पैट्रियोट पार्क में प्रदर्शित किया। पैट्रियोट पार्क मास्को के बाहर कुबिन्का नगर के पास एक थीम पार्क है।
इजराइल ने हमलों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। इजराइल की सेना ने रविवार को कहा था कि उसके हवाई रक्षा तंत्र ने सीरिया की ओर से छोड़े गए एक रॉकेट को रोका है।
सीरिया में जारी अमेरिकी अभियान ''ऑपरेशन इन्हेरेंट रिजॉल्व'' के प्रवक्ता के एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीरिया में बुधवार को नियमित गश्त के दौरान हुए धमाके में दो अमेरिकी सेवाकर्मियों की मौत हो गई। जानकारी एकत्रित की जा रही है और विस्तृत जानकारी कुछ ही समय में दी जाएगी।"
इसमें अमेरिकी सैनिकों की संख्या लगभग 6,000 है। उन्होंने कहा कि इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह पर सरकार की जीत की घोषणा के 12 महीने से भी अधिक समय बाद, विदेशी सैनिकों की वापसी में तेजी आ गई है।