चौरसिया महीने के ‘हिल्टन एशियन टूर गोल्फर’
बनेसेंटोसा (सिंगापुर)। पिछले महीने हीरो इंडियन ओपन खिताब जीतने वाले भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया को मार्च के महीने के लिये ‘हिल्टन एशियन टूर गोल्फर’ चुना गया। चौरसिया ने पिछले महीने शानदार प्रदर्शन कर 2015 वर्ष के ‘हिल्टन एशियन टूर गोल्फर’ अर्निबान लाहिड़ी और कोरियाई स्टार जेयूंगहुन वांग को दो शाट से पछाड़ते हुए अपना तीसरा एशियाई टूर खिताब जीता था।
इस 37 वर्षीय गोल्फर ने कहा, ‘‘मैं महीने का हिल्टन एशियन टूर गोल्फर खिताब जीतकर खुश हूं। मैं इस पाकर गर्व महसूस कर रहा हूं और हिल्टन और अपने सभी प्रशंसकों को इसके लिये शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं इससे भी बेहतर करने और इस सत्र में और सफलता हासिल करने की कोशिश करूंगा।''
अन्य न्यूज़