खेलों के माध्यम से कश्मीरी युवाओं की प्रतिभा को सामने ला रही है सेना

2-rr-organised-martial-arts-championship-begins-in-kashmir

तीन दिवसीय इस चैम्पियनशिप में 300 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों की सभी तरह की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। ब्रिगेडियर विनोद भाडु ने इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन करते हुए युवाओं से उत्साह और जोश दिखाने को कहा।

कश्मीर घाटी के युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए सेना कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। अब सेना की ओर से चिनार प्रीमियर लीग मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप का आयोजन शरीफाबाद स्थित सेना शिविर में किया गया जिसमें वुशू और किक बॉक्सिंग भी शामिल हैं। घाटी के सभी युवाओं के लिए विभिन्न भार वर्ग में इस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है। ब्रिगेडियर विनोद भाडु ने इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस प्रकार की स्पर्धाएं खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही घाटी के युवाओं के लिए अपनी खेल प्रतिभा निखारने का एक मंच भी है। उन्होंने युवाओं से इस आयोजन में उत्साह और जोश के साथ भाग लेने की अपील की। उन्होंने प्रतिस्पर्धा में लड़कियों की बड़ी संख्या में भागीदारी को भी सराहा। उन्होंने कहा कि कश्मीर आज बदलाव के दौर से गुजर रहा है और प्रगति की राह पर अपने कदम बढ़ा चुका है।

इसे भी पढ़ें: सैनिक कभी रिटायर नहीं होता...मोहम्मद इलियास पर यह बात सटीक बैठती है

तीन दिवसीय इस चैम्पियनशिप में 300 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों की सभी तरह की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। मसलन युवकों और युवतियों के लिए अलग चेंजिंग रूम हैं, लंच और स्नैक्स की व्यवस्था है, रेस्ट रूम हैं और प्रतिभागियों के लिए वाहनों की व्यवस्था भी सेना की ओर से की गयी है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है। विजेताओं और रनर-अप को प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कृत किया जायेगा। इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन इनडोर ही हो रहा है और वुशू तथा किक बॉक्सिंग जैसी स्पर्धाओं का आयोजन प्रशिक्षित स्टाफ की निगरानी में हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में हंगामा हो तो सब दिखाते हैं, विकास को कवर सिर्फ प्रभासाक्षी करता है

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़