प्रो कबड्डी लीग की नीलामी का हिस्सा होंगे 422 खिलाड़ी

422 players to be part of Pro Kabaddi League auction
[email protected] । May 14 2018 6:26PM

भारत सहित कुल 15 देशों के 422 खिलाड़ी 30 और 31 मई को मुंबई में होने वाली प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र की नीलामी का हिस्सा होंगे।

नयी दिल्ली। भारत सहित कुल 15 देशों के 422 खिलाड़ी 30 और 31 मई को मुंबई में होने वाली प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र की नीलामी का हिस्सा होंगे। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार नीलामी में 58 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनके अलावा 87 खिलाड़ियों का चयन एक देशव्यापी कार्यक्रम से किया गया है जिसका उद्देश्य भविष्य के लिये कबड्डी खिलाड़ियों की खोज करना है।

इन खिलाड़ियों के लिये 12 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगाएंगी। इनमें से नौ टीमों ने 21 खिलाड़ियों को अपनी टीमों में बरकरार रखा है जबकि तीन फ्रेंचाइजी नये सिरे से अपनी टीमों का गठन करेंगी। नीलामी पूल में भारत के अलावा ईरान, बांग्लादेश, जापान, कीनिया, कोरिया, मलेशिया, श्रीलंका आदि के खिलाड़ी भी शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़