कोरोना महामारी के बीच क्या भारतीय टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा, CA ने दिया जवाब

cricket austraila

क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस समय काफी आर्थिक दबाव में है और उसे हर हालत में इस श्रृंखला की जरूरत है। इसके जरिये उसे प्रसारण अधिकार के 30 करोड़ डॉलर मिलेंगे।कोरोना वायरस महामारी के कारण उसे अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को जून तक 20 प्रतिशत वेतन पर रखना पड़ रहा है। यह श्रृंखला अक्टूबर से जनवरी 2021 के बीच खेली जायेगी।

मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स ने कहा है कि भारतीय टीम के इस साल के आखिर में चार टेस्ट की श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करने की 90 प्रतिशत संभावना है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस समय काफी आर्थिक दबाव में है और उसे हर हालत में इस श्रृंखला की जरूरत है। इसके जरिये उसे प्रसारण अधिकार के 30 करोड़ डॉलर मिलेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण उसे अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को जून तक 20 प्रतिशत वेतन पर रखना पड़ रहा है। यह श्रृंखला अक्टूबर से जनवरी 2021 के बीच खेली जायेगी। राबर्ट्स ने न्यूज कोर से कहा ,‘‘ आजकल कुछ भी निश्चित नहीं है। मैं यह नहीं कहूंगा कि दौरे की संभावना दस में से दस है लेकिन दस में से नौ जरूर है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अभी कुछ कह नहीं सकते कि दर्शक होंगे या नहीं।

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या से तुलना को लेकर विजय शंकर ने दिया ये बयान

अगर भारत का दौरा नहीं होता है तो मुझे हैरानी होगी। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि दौरे की शुरूआत से ही स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे। उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है।’’ आस्ट्रेलियाई टीम को सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड जाना हैलेकिन इससे पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे का इंतजार करेगा। राबर्ट्स ने कहा ,‘‘ हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे। हम देखते हैं कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा कैसा रहता है। उम्मीद है कि कोई परेशानी नहीं आयेगी।’’ आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होने की संभावना भी कम लग रही है जिसे 2021 में कराया जा सकता है जबकि 2022 टी20 विश्व कप भारत में होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़