बिंद्रा ने विदेश जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन की मांग की

Abhinav Bindra suggests athlete helpline to Sports Ministry
[email protected] । Jul 15 2017 5:56PM

भारत के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने खेल मंत्रालय से विदेशों में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन शुरू करने का फैसला किया है जिससे कि उन्हें पैरा तैराक कंचनमाला पांडे की तरह समय पर मदद नहीं मिलने के कारण मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े।

नयी दिल्ली। भारत के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने खेल मंत्रालय से विदेशों में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन शुरू करने का फैसला किया है जिससे कि उन्हें पैरा तैराक कंचनमाला पांडे की तरह समय पर मदद नहीं मिलने के कारण मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े। पांडे को बर्लिन में पैरा तैराकी चैंपियनशिप के दौरान अपने साथी तैराकों से पैसे मांगने को बाध्य होना पड़ा क्योंकि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत राशि उनके पास समय पर नहीं पहुंची थी। इस घटना के बाद बिंद्रा ने कंचनमाला को उस फाउंडेशन के जरिये स्कालरशिप दिलवाई जिसका वह हिस्सा हैं।

बिंद्रा ने खेल मंत्री विजय गोयल को लिखे पत्र में कहा, ‘‘बर्लिन में हमारे पैरालंपिक खिलाड़ी से जुड़ी हाल की घटना ने खिलाड़ी प्रबंधन को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। भारतीय खेलों में इस तरह की चीजों का होना जारी है और इससे जो अच्छे काम किए जाते हैं उन पर ये घटनाएं हावी हो जाती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में मेरा सुझाव है। बेहद चिंताजनक मामलों को सुलझाने के लिए सभी खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की जाए विशेषकर जब वे दूसरे देश में हों और साथ ही आकस्मिक कोष बनाया जाए जिससे कि खिलाड़ियों को समय पर सहायता दी जा सके। यह खेल मंत्रालय की बेहतरीन पहल होगी।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़