Adelaide International: लिंडा नोसकोवा को सीधे सेट में हराकर सबालेंका ने जीता खिताब

 arina sabalenka
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सबालेंका ने डब्यूटीए स्तर पर पहली बार फाइनल में जगह बनाने के दौरान तीसरी वरीय दारिया कसात्किना और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को हराने वाली 18 साल की नोसकोवा को 6-2 7-6 से हराया।

एडीलेड। दूसरी वरीय एरीना सबालेंका ने रविवार को यहां महिला फाइनल में क्वालीफायर लिंडा नोसकोवा को सीधे सेट में हराकर अपना 11वां डब्यूटीए टूर एकल और लगभग दो साल में पहला एकल खिताब जीता। सबालेंका ने डब्यूटीए स्तर पर पहली बार फाइनल में जगह बनाने के दौरान तीसरी वरीय दारिया कसात्किना और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को हराने वाली 18 साल की नोसकोवा को 6-2 7-6 से हराया।

इसे भी पढ़ें: डेविस ने गार्सिया को हराकर डब्ल्यूबीए लाइटवेट खिताब बरकरार रखा

सबालेंका ने अपनी खिताबी जीत के दौरान पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। रविवार को ही पुरुष एकल फाइनल में नोवाक जोकोविच की भिड़ंत अमेरिका के सबेस्टियन कोर्डा से होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़