जमशेदपुर FC के खिलाड़ी की उम्र में विसंगति के मामले की जांच करेगा AIFF

aiff-to-probe-jamshedpur-fc-players-age-discrepancy-issue
[email protected] । Oct 9 2018 2:28PM

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने कहा है कि वह जमशेदपुर एफसी के गौरव मुखी की उम्र में ‘विसंगति’ के आरोपों की जांच करेगा।

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने कहा है कि वह जमशेदपुर एफसी के गौरव मुखी की उम्र में ‘विसंगति’ के आरोपों की जांच करेगा। मुखी को इंडियन सुपर लीग में सबसे युवा स्कोरर बताया गया है। आईएसएल ने दावा किया कि 16 बरस का मुखी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे युवा गोल स्कोरर है जिसने रविवार को बेंगलूरू एफसी के खिलाफ गोल दागा था।

एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि हम संबंधित समितियों के सामने यह मसला रखेंगे। उसके पासपोर्ट में लिखा है कि वह 2002 में पैदा हुआ है जबकि 2015 में जारी एक बयान में कहा गया है कि उसका जन्म 1999 में हुआ है। उसे 2015 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान उम्र को लेकर धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा गया था। उसके बाद एआईएफएफ ने झारखंड के कोच पर एक साल का प्रतिबंध और महासंघ पर एक लाख रूपये जुर्माना लगाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़