अलेक्सांद्र जेवरेव ने कोलोन टेनिस चैंपियनशिप का 13वां खिताब किया अपने नाम

Alexander Zverev Beats Diego Schwartzman 6-2

कोलोन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में जेवरेव ने डिएगो श्वार्टजमैन को 6-2, 6-1 से हराकर एक और खिताब अपने नाम कर लिया है।यह जेवरेव का कुल मिलाकर 13वां खिताब है। उन्होंने पिछले सप्ताह एटीपी इंडोर खिताब जीता था।

कोलोन (जर्मनी)। अलेक्सांद्र जेवरेव ने कोलोन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में डिएगो श्वार्टजमैन को 6-2, 6-1 से हराकर अपना लगातार दूसरा एटीपी टूर खिताब जीता। जेवरेव ने नौ ऐस जमाये और एक ब्रेक प्वाइंट बचाया। उन्होंने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले श्वार्टजमैन की पांच बार सर्विस तोड़ी। पहला सेट 38 मिनट जबकि दूसरा सेट केवल 33 मिनट तक चला। यह जेवरेव का कुल मिलाकर 13वां खिताब है। उन्होंने पिछले सप्ताह एटीपी इंडोर खिताब जीता था।

इसे भी पढ़ें: एशियाई ऑनलाइन टीम शतरंज: भारतीय पुरुष-महिला टीम फाइनल में पहुंची

यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले इस खिलाड़ी ने तीसरी बार लगातार दो एटीपी खिताब जीते हैं। जेवरेव ने इससे पहले अगस्त 2017 में वाशिंगटन और मांट्रियल तथा पिछले साल मई में म्यूनिख और मैड्रिड में लगातार खिताब जीते थे। इस जर्मन खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह फेलिक्स आगुर एलियासीमे को हराकर कोलोन इंडोर खिताब जीता था। ये दोनों टूर्नामेंट एक ही स्थान पर खेले गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़