अमेरिकी कंपनी गेटोरेड ने हिमा दास को बनाया भारत का ब्रांड एंबेसडर

american-company-gatorade-made-hima-das-the-brand-ambassador-of-india
[email protected] । Sep 12 2019 5:56PM

भारतीय शीर्ष धाविका हिमा दास को गुरूवार को गैटोरेड इंडिया का ब्रांड दूत बनाया गया। असम की 19 साल की एथलीट देश में इस कंपनी की तीसरी ब्रांड दूत बनी, उनसे पहले शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा इसके ब्रांड दूत थे।

नयी दिल्ली। भारतीय शीर्ष धाविका हिमा दास को गुरूवार को गैटोरेड इंडिया का ब्रांड दूत बनाया गया। असम की 19 साल की एथलीट देश में इस कंपनी की तीसरी ब्रांड दूत बनी, उनसे पहले शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा इसके ब्रांड दूत थे। जकार्ता एशियाई खेलों में महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा ने कहा कि गैटोरेड परिवार से जुड़कर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं क्योंकि इससे दुनिया के महान खिलाड़ी जुड़े हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: 5th Ashes Test में ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

गैटोरेड इंडिया इस जुड़ाव के दौरान हिमा दास के साथ काम करेगी और उनकी ट्रेनिंग व रेस के दिन पोषण को बेहतर रूप से समझेगी। हिमा ने फिनलैंड के टैम्पेरे में विश्व यूटी20 चैम्पियनशिप में 400 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़