भारत के खिलाफ पहले मैच से पहले टीम में अपनी जगह को लेकर चिंतित नहीं हैं अमला

amla-is-not-worried-about-his-place-in-the-team-before-the-first-match-against-india
[email protected] । May 27 2019 11:52AM

अमला ने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा,‘‘रन बनाना हमेशा अहम होता है। मैं अंतिम एकादश में रहूं या नहीं रहूं । मैं जो कर सकता हूं, वह करता हूं और इसके बाद जो होता है वह टीम की भलाई के लिये होता है।’

लंदन। दक्षिण अफ्रीका की अंतिम एकादश में भले ही उनकी जगह पक्की नहीं हो लेकिन विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में लगातार अर्धशतक बनाकर हाशिम अमला ने भारत के खिलाफ पांच जून को शुरूआती मैच के लिये अपना दावा पुख्ता कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार अमला ने श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में 65 और वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षाबाधित मैच में नाबाद 51 रन बनाये। युवा एडेन मार्कराम के टीम में होते हुए क्विंटोन डिकाक के साथ पारी की शुरूआत को लेकर प्रतिस्पर्धा रहेगी।

इसे भी पढ़ें: हुंडई ने SUV वाहन श्रेणी में कदम रखते हुये नया मॉडल ‘वेन्यू’ भारतीय बाजार में उतारा

अमला ने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा,‘‘रन बनाना हमेशा अहम होता है। मैं अंतिम एकादश में रहूं या नहीं रहूं । मैं जो कर सकता हूं, वह करता हूं और इसके बाद जो होता है वह टीम की भलाई के लिये होता है।’

इसे भी पढ़ें: महान फार्मूला वन ड्राइवर निकी लाउडा का 70 वर्ष की उम्र में निधन

विश्व कप की तैयारी के लिये उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट नहीं खेला। उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट वनडे से अलग है। मैने बल्लेबाजी कोच डेल बेंकेंस्टेन के साथ दो सप्ताह अभ्यास किया ताकि वनडे क्रिकेट के अनुकूल खुद को ढाल सकूं। कई बार यह काम करता है, कई बार नहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़