एंडी मरे ने किया संन्यास का ऐलान, यहां खेलेंगे करियर का आखिरी टूर्नामेंट

दरअसल, एंडी ने संन्यास की घोषणा की है। दो बार ओलंपिक पुरुष एकल चैंपियन एंडी मरे ने मंगलवार को पुष्टि की है कि पेरिस ओलंपिक के बाद वह खेल से संन्यास लेंगे। 37 वर्षीय मरे ने एक्स पर इसकी जानकारी दी।
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत से पहले ब्रिटेन के टेनिस स्टार एंडी मरे ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, एंडी ने संन्यास की घोषणा की है। दो बार ओलंपिक पुरुष एकल चैंपियन एंडी मरे ने मंगलवार को पुष्टि की है कि पेरिस ओलंपिक के बाद वह खेल से संन्यास लेंगे। 37 वर्षीय मरे ने एक्स पर इसकी जानकारी दी।
वहीं एंडी मरे ने एक्स पर लिखा कि, अपने आखिरी टेनिस टूर्नामेंट के लिए पेरिस पहुंच गया हूं, पेरिस ओलंपिक में टेनिस स्पर्धा रोलां गैरो पर शनिवार से शुरू होंगी।
बता दें कि, मरे ने पहला गोल्ड मेडल 2012 लंदन ओलंपिक में ग्रासकोर्ट पर जीता था जिसमें उन्होंने रोजर फेडरर को तीन सेटों में हराया था इसके बाद 2016 में रियो दि जिनेरियो में हार्डकोर्ट पर जुआन मार्टिन देल पोत्रो को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
Arrived in Paris for my last ever tennis tournament @Olympics
— Andy Murray (@andy_murray) July 23, 2024
Competing for 🇬🇧 have been by far the most memorable weeks of my career and I’m extremely proud to get do it one final time! pic.twitter.com/keqnpvSEE1
अन्य न्यूज़












