15 साल की शेफाली के भारतीय टीम में चयन से खुश हैं अनिरुद्ध चौधरी

anirudh-chaudhary-is-happy-with-the-selection-of-15-year-old-shefali-in-the-indian-team
[email protected] । Sep 6 2019 2:23PM

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि युजवेंद्र चहल और मोहित शर्मा का राष्ट्रीय टीम में चयन उनके लिए संतोषजनक था लेकिन हरियाणा की 15 वर्षीय स्कूली छात्रा शेफाली वर्मा के भारतीय महिला टीम में चयन से वह अधिक खुशी महसूस कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि युजवेंद्र चहल और मोहित शर्मा का राष्ट्रीय टीम में चयन उनके लिए संतोषजनक था लेकिन हरियाणा की 15 वर्षीय स्कूली छात्रा शेफाली वर्मा के भारतीय महिला टीम में चयन से वह अधिक खुशी महसूस कर रहे हैं। हरियाणा की शेफाली को महिला टी20 चैलेंजर और आयु वर्ग के टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

इसे भी पढ़ें: एशेज सिरीज में स्टीव स्मिथ ने जड़ा तीसरा शतक, बड़े स्कोर की तरफ ऑस्ट्रेलिया

चौधरी ने कहा कि जब युजी और मोहित ने विश्व कप में भारत की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया तो इससे मुझे बेहद संतोष मिला लेकिन शेफाली के चयन के बारे में सुनकर मुझे अधिक खुशी हुई। हरियाण क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव चौधरी ने कहा, ‘‘यह सोचकर काफी अच्छा लगता है कि हरियाणा की 15 साल की लड़की सीनियर राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनेगी। मेरी बड़ी बेटी 11 साल की है और शैफाली 15 साल की है। इसलिए मेरे लिए यह माता-पिता को होने वाले अहसास की तरह है। चौधरी को खुशी है कि कुछ साल पहले उन्होंने रोहतक की अकादमी के लिए शेफाली के नाम की सिफारिश की थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़