ISSF वर्ल्ड कप: अपूर्वी चंदेला ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक
भारत की अपूर्वी चंदेला ने आईएसएसएु विश्व कप की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
नयी दिल्ली। भारत की अपूर्वी चंदेला ने शनिवार को यहां आईएसएसएु विश्व कप की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय निशानेबाज ने डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता के पहले दिन 252.9 अंक के शानदार स्कोर से पहला स्थान हासिल किया। चीन की रूओझू झाओ ने 251.8 के स्केार से रजत पदक जबकि चीन की एक अन्य निशानेबाज जु होंग (230.4) ने टूर्नामेंट के पहले फाइनल का कांसा जीता।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली निशानेबाजी विश्व कप से ओलंपिक कोटा लिया गया वापस
अपूर्वी आठ महिलाओं के फाइनल में रजत पदकधारी निशानेबाज से 1.1 अंक आगे रहीं, जिससे उनके दबदबे का अंदाजा लगाया जा सकता है। पिछली विश्व विश्व चैम्पियनशिप में तोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली अपूर्वी क्वालीफिकेशन में 629.3 अंक से चौथे स्थान पर थीं।
Apurvi Chandela takes the first World Cup gold of the season in front of her home crowd! 🇮🇳 #ISSFWC pic.twitter.com/pglGwtAMyA
— ISSF (@ISSF_Shooting) February 23, 2019
अन्य न्यूज़