मेल्टवॉटर चैम्पियंस टूर फाइनल्स में एरिगेसी ने लिएम ली को हराया

Arjun Erigaisi
प्रतिरूप फोटो
Twitter @ArjunErigaisi

एरिगेसी वियतनाम के प्रतिद्वंद्वी पर 2.5-0.5 की इस जीत से चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि प्रगानांनद छठे दौर के बाद सातवें स्थान पर खिसक गये। टूर्नामेंट में बस एक दौर बचा है

युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने रविवार को यहां मेल्टवॉटर चैम्पियंस टूर फाइनल्स में ‘स्पीड गेम’ के विशेषज्ञ क्वांग लिएम ली पर शानदार जीत हासिल की लेकिन हमवतन आर प्रगानांनद को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से हार का सामना करना पड़ा। एरिगेसी वियतनाम के प्रतिद्वंद्वी पर 2.5-0.5 की इस जीत से चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि प्रगानांनद छठे दौर के बाद सातवें स्थान पर खिसक गये। टूर्नामेंट में बस एक दौर बचा है।

कार्लसन ने भारत के 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर को 2.5-0.5 से शिकस्त देकर एक राउंड रहते ही टूर फाइनल्स जीत लिया। नार्वे के इस सुपरस्टार के 17 अंक हैं और वह बाकी खिलाड़ियों से पूरे पांच अंक आगे हैं। अमेरिका के वेस्ले सो ने पोलैंड के जीएम जान क्रिस्तोफ डुड को 3-0 से हराया जिससे वह 12 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।

एरिगेसी के नौ अंक हैं। दिन के अन्य मैच में अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव ने नीदरलैंड के अनीश गिरी को 2.5-0.5 से हराया। मामेदयारोव और गिरी क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़