Stockholm Diamond League 2025: आर्मंड डुप्लांटिस ने एक बार फिर रचा इतिहास, 12वीं बार तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड

 Armand Duplantis
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 17 2025 4:28PM

स्वीडन के आर्मंड डुप्लांटिस ने एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मोंडो के नाम से पहचाने जाने वाले डुप्लांटिस ने 12वीं बार अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड सुधारा। उन्होंने स्वीडन के स्टाकहोम में आयोजित डायमंड लीग मीट में पुरुषों की पोल वॉल्ट स्पर्धा में 6.28 मीटर की ऊंचाई पार की। जैसे ही डुप्लांटिस ने ये मार्क पार किया वे खुशी से झूम उठे।

पोल वॉल्ट के किंग और दो बार के ओलंपिक चैंपियन स्वीडन के आर्मंड डुप्लांटिस ने एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मोंडो के नाम से पहचाने जाने वाले डुप्लांटिस ने 12वीं बार अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड सुधारा। उन्होंने स्वीडन के स्टाकहोम में आयोजित डायमंड लीग मीट में पुरुषों की पोल वॉल्ट स्पर्धा में 6.28 मीटर की ऊंचाई पार की। जैसे ही डुप्लांटिस ने ये मार्क पार किया वे खुशी से झूम उठे। 25 वर्षीय इस युवा एथलीट ने पिछले 6 सालों में 12 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। 

डुप्लांटिस का जन्म अमेरिका में हुआ था, लेकिन वे अपनी मां के मूल देश स्वीडन का प्रतिनिधित्व करते हैं। डुप्लांटिस ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने पहली बार वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। जीत दर्ज करने के बाद इस स्टार एथलीट ने कहा कि, मैं पूरी तरह से संतुष्ट महसूस कर रहा हूं। स्टाकहोम में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना अलग ही एहसास है। मुझे लग रहा है कि मेरे करियर में बस इसी की कमी थी। 

डुप्लांटिस ने अपना लक्ष्य हासिल करने के बाद कहा कि, पुरानी यादें ताजा हो गई। पहली बार जब मैंने इस स्टेडियम में छलांग लगाई थी तो मेरी उम्र 11 वर्ष थी। उस दिन बारिश हो रही थी और काफी ठंडा मौसम था। मैं चार मीटर से भी कम छलांग लगा पाया था। मेरी उम्र के हिसाब से ये काफी ऊंची छलांग थी। इस स्टेडियम अब मेरा नाम भी लिखा जाएगा।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़