Europa League में हुआ बड़ा फेरबदल, Arsenal को मिली मात, क्वार्टर फाइनल में पहुंचा Manchester United

प्रतिरूप फोटो
ANI Image
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 17, 2023 12:07PM
लिस्बन ने पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले दूसरे चरण के मैच के नियमित समय में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर चल रही थी जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया। पहले चरण का मैच भी 2-2 से ड्रॉ रहा था।
लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चल रहे आर्सेनल की यूरोपीय खिताब जीतने की उम्मीद तब चकनाचूर हो गई जब उसकी टीम को यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में स्पोटिंग लिस्बन से पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा।
लिस्बन ने पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले दूसरे चरण के मैच के नियमित समय में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर चल रही थी जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया। पहले चरण का मैच भी 2-2 से ड्रॉ रहा था।
इस बीच मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रियाल बेटिस को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। यूनाइटेड ने पहले चरण का मैच 4-1 से जीता था। इस तरह से उसने 5-1 के कुल स्कोर से जीत दर्ज करके अगले दौर में प्रवेश किया। यूनाइटेड ने 2017 में यूरोपा लीग का खिताब जीता था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़