एशलीग गार्डनर ने कहा कि भीड़ के शोर के साथ तालमेल बिठाने में कुछ समय लगा

Ashleigh Gardner
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

गार्डनर ने इस श्रृंखला में गेंद और बल्ले से शानदार योगदान दिया जिससे उनकी टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। गार्डन ने ‘100 प्रतिशत क्रिकेट’ पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘ इस माहौल का अभ्यस्त होने में काफी काफी समय लगता है।’’

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी एशलीग गार्डनर कहा कि भारत के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के उत्साहजनक शोर ने उनकी टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का अतिरिक्त दबाव डाला लेकिन मैचों के आगे बढ़ने के साथ वे इसके अभ्यस्त हो गये। गार्डनर ने इस श्रृंखला में गेंद और बल्ले से शानदार योगदान दिया जिससे उनकी टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। गार्डन ने ‘100 प्रतिशत क्रिकेट’ पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘ इस माहौल का अभ्यस्त होने में काफी काफी समय लगता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दर्शक जब हर गेंद पर प्रतिद्वंद्वी टीम की हौसलाअफजाई कर रहे होते हैं तो कई बार आपका आत्मविश्वास डगमगाने लगता है। प्रशंसक जब डॉट गेंद के बाद भी उनके समर्थन में शोर करते है तो लगता कि उनकी टीम खेल के शीर्ष पर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जब हम समझ गये कि वे प्रतिद्वंद्वी टीम की हौसलाअफजाई कर रहे हैं तब हमने भावनाओं को पीछे छोड़कर इससे सामंजस्य बिठाने पर ध्यान दिया। दर्शक बहुत अधिक शोर मचा रहे थे लेकिन हमने उन्हें नजरअंदाज करने का फैसला किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़