Asia Cup 2025 Hockey Full Schedule: हॉकी एशिया कप का पूरा कार्यक्रम हुआ जारी, पहले मैच में चीन से भिड़ेगा भारत

हॉकी एशिया कप 2025 का कार्यक्रम जारी हो गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 अगस्त को चीन के खिलाफ मुकाबले से करेगा। मेजबान भारतीय टीम पूल ए में जापान, चीन और कजाखस्तान के साथ है। वहीं पूल बी में मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीन ताइपे की टीमों को रखा गया है। वहीं, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है।
मंगलवार, 19 अगस्त को हॉकी एशिया कप 2025 का कार्यक्रम जारी हो गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 अगस्त को चीन के खिलाफ मुकाबले से करेगा। मेजबान भारतीय टीम पूल ए में जापान, चीन और कजाखस्तान के साथ है। वहीं पूल बी में मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीन ताइपे की टीमों को रखा गया है। वहीं, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है।
29 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार के राजगीर में एशिया कप 2025 हॉकी का आयोजन होगा। भारत अपना पहला मुकाबला शुरुआती दिन चीन के खिलाफ करेगा। इसके बाद 31 अगस्त को जापान से सामना होगा। तीसरा मैच भारतीय टीम एक सितंबर को कजाखस्तान से खेलेगी। बता दें कि, भारत ने अब तक तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम 2003, 2007 और 2017 में हॉकी एशिया कप की विजेता बनी थी जबकि पांच बार टीम रनर-अप रही।
वहीं आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के विजेता को नीदरलैंड और बेल्जियम में 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप में सीधे जगह मिलेगी। मलेशिया और बांग्लादेश के मुकाबले के साथ 29 अगस्त को इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी जबकि प्रतियोगिता के पहले दिन के अंतिम मुकाबले में भारत और चीन आमने-सामने होंगे।
पूल चरण के बाद सुपर फोर मुकाबले तीन और 6 सितंबर तक खेले जाएंगे। सुपर फर मुकाबलों का ऐलान पूलचरण के बाद किया जाएगा। फाइनल, तीसरे स्थान का प्ले ऑफ और पांचवें-छठे स्थान का क्लासीफिकेश सात सितंबर को होगा।
Asia’s ultimate hockey showdown is HERE! 🌏 💥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 19, 2025
Every match = speed, drama & unforgettable moments. This is the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025.
📅 Mark your calendars – the battle begins SOON!#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey
1/4 pic.twitter.com/YuIg8RXNEV
अन्य न्यूज़












