अयान और मयंक ई स्पोटर्स नॉकआउट में हारकर बाहर

 Indian street fighter v atheletes bow out of e sports competition
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 26 2023 4:00PM

ईस्पोटर्स खिलाड़ी अयान बिस्वास और मयंक प्रजापति एशियाई खेलों में सोमवार को स्ट्रीट फाइटर नॉकआउट दौर में हारकर बाहर हो गए। अयान को अंतिम 16 में हांगकांग के येह मान हो ने हराया जबकि प्रजापति अंतिम 32 में हार गए।

 भारत के ईस्पोटर्स खिलाड़ी अयान बिस्वास और मयंक प्रजापति एशियाई खेलों में सोमवार को स्ट्रीट फाइटर नॉकआउट दौर में हारकर बाहर हो गए। अयान को अंतिम 16 में हांगकांग के येह मान हो ने हराया जबकि प्रजापति अंतिम 32 में हार गए।

अयान ने वियतनाम के एंगुयेन कान हुंग चाउ को 2 . 0 से हराकर जीत के साथ आगाज किया लेकिन विनर्स (जीतने वालों के) ब्रेकेट के पहले दोर में सउदी अरब के अलरेफल अब्दुलरहमान सलीम ए से 1 . 2 से हार गए। इसके बाद उन्होंने लूजर्स (हारने वालों के) ब्रेकेट दूसरे दौर में वियतनाम के एंगुयेन को फिर 2 . 0 से मात दी। लूजर्स ब्रेकेट के तीसरे दौर में वह हालांकि येह मान से हारकर बाहर हो गए।

मयंक ने सउदी अरब के रजीखान तलाल फवाद टी के खिलाफ पहले मैच में काफी जुझारूपन दिखाया लेकिन 1 . 2 से हार गए। इसके बाद कतर के अल मन्नाइ अब्दुल्ला ने उन्हें 2 . 0 से हराया। भारत की डीओटीए 2 टीम अब राष्ट्रमंडल ईस्पोटर्स चैम्पियनशिप में मिली शानदार सफलता को दोहराना चाहेंगी। उनका सामना पहले दौर में बुधवार को किर्गीस्तान और फिलीपींस से होगा। इस ग्रुप से शीर्ष टीम क्वार्टर फाइनल में नेपाल से खेलेगी।

इसके एलिमिनेशन चरण के सभी मुकाबले आमने सामने के होंगे और बेस्ट आफ थ्री प्रारूप रहेगा। कुल 14 टीमें खिताब के लिये मुकाबला करेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़