3x3 बास्केटबॉल : भारतीय पुरूष टीम ने मलेशिया को हराया, महिला टीम हारी

Indian mens  basketball team beat malaysia womens team lose to Uzbekistan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 25 2023 4:36PM

बास्केटबॉल कोर्ट पर मिला जुला दिन रहा जब पुरूष टीम ने मलेशिया को हरा दिया लेकिन महिला टीम उजबेकिस्तान से हार गई। पुरूषों के वर्ग में भारत के सहज प्रताप सिंह सेखों ने दस अंक बनाये जिसकी मदद से पूल सी में भारत ने मलेशिया को 20 . 16 से मात दी।

 भारतीय टीमों के लिये बास्केटबॉल कोर्ट पर मिला जुला दिन रहा जब पुरूष टीम ने मलेशिया को हरा दिया लेकिन महिला टीम उजबेकिस्तान से हार गई। पुरूषों के वर्ग में भारत के सहज प्रताप सिंह सेखों ने दस अंक बनाये जिसकी मदद से पूल सी में भारत ने मलेशिया को 20 . 16 से मात दी।

अब भारतीय टीम का सामना बुधवार को मकाउ से होगा। महिला वर्ग में भारत को पूल ए के मैच में उजबेकिस्तान ने 19 . 14 से हराया। भारत की वैष्णवी ने नौ अंक बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी। महिला टीम अब दुनिया की नंबर एक टीम चीन से खेलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़