Asian Games 2023 Day 3: एशियन गेम्स के तीसरे दिन भारत की झोली में एक गोल्ड सहित तीन मेडल, देखें पूरी लिस्ट

 Asian Games 2023 Day 3 Indian till now won 3 medals
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 26 2023 6:05PM

19वें एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन में भारत को एक गोल्ड सहित 3 मेडल की सफलता मिली है। भारत की नेहा ठाकुर ने सेलिंग में सिल्वर मेडल और भारतीय घुड़सवारी टीम ने इतिहास रचते हुए 41 साल बाद भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है।

एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन में भारत को एक गोल्ड सहित 3 मेडल की सफलता मिली है। जहां दिन की शुरुआत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16-1 से हराकर प्रचंड जीत दर्ज की। वहीं भारत की नेहा ठाकुर ने सेलिंग में सिल्वर मेडल जीतकर कर पदकों की संख्या में इजाफा किया है। इसके अलावा भारतीय घुड़सवारी टीम ने इतिहास रचते हुए 41 साल बाद भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। 

घुड़सवार टीम में सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और ह्रदय छेडा शामिल रहे। इसके अलावा बाकी दोनों मेडल्स सेलिंग में आए हैं। 

17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने सेलिंग में तीसरे तिन मेडल से भारत का खाता खोला। नेहा ने महिला सेलिंग इवेंट में दूसरे नंबर पर रहकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके बाद दिन का दूसरा मेडल इबाद अली ने दिलाया। इबाद ने विंडसर्फर आरएस एक्स कैटेगरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस तरह से भारतीय दल ने अब तक कुछ 14 मेडल अपने खाते में डाल दिए हैं। 

वहीं, कई खेलों में भारत की ओर से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। जैसे, भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से शिकस्त दी। तो पुरुष हॉकी टीम ने अपने ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में सिंगापुर को 16-1 से रौंदा। 

गौरतलब है कि, एशियन गेम्स के पहले दिन भारत ने 5 मेडल्स जीते थे। इसके बाद दूसरे दिन भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 मेडल अपने नाम किए। जिसमें दो गोल्ड मेडल शामिल रहे। दूसरे दिन भारत का पहला गोल्ड निशानेबाजी में आया था। फिर महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंकाई टीम को 19 रनों से मात देकर भारत के खाते में गोल्ड मेडल डाला। इस तरह दूसरे दिन भारत ने दो गोल्ड जीते। 

3 गोल्ड सहित भारत के पाले में 14 मेडल्स

पहले दिन 5, दूसरे दिन 6 और तीसरे दिन  1 गोल्ड सहित 3 मेडल्स मिलाकर भारत कुल 14 पदक अपने नाम कर चुका है। 14 मेडल्स में 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़