Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम की सेमीफाइनल में एंट्री, बांग्लादेश को 12-0 से दी मात

 Indian hockey Team beat Bangladesh 12-0 proceeds to the Semi Finals
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 2 2023 3:46PM

कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में ये शानदार जीत अपने नाम की है। भारत ने बांग्लादेश को 12-0 से रौंदा और पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने आखिरी पूल स्टेज में धमाकेदार जीत हासिल की है। इस दौरान भारत ने बांग्लादेश को 12-0 से रौंदा और पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में ये शानदार जीत अपने नाम की है। 

बता दें कि, भारतीय टीम ने पूल चरण के पांच मैचों में 58 गोल किये जबकि सिर्फ पांच गोल गंवाये। वहीं इससे पहले भारतीय टीम ने उजबेकिस्तान को 16-0 से , सिंगापुर को 16-1 से, पाकिस्तान को 10-2 से और जापान को 4-2 से हराया था।  

साथ ही भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत (दूसरा, चौथा और 32वां मिनट) और मनदीप सिंह ने (18वां, 24वां और 46वां मिनट) तीन तीन गोल दागे। वहीं अभिषेक (41वां और 57वां) ने दो गोल किये जबकि अमित रोहिदास (28वां) , ललित उपाध्याय (23वां), गुरजंत सिंह (56वां) और नीलाकांता शर्मा (47वां) ने एक एकगोल किये।

दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम के सामने असहाय नजर आई। और गोल करने में असमर्थ रहे। फिलहाल, अब चार अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का सामना पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़