Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम की फाइनल में एंट्री, साउथ कोरिया को 5-3 से दी मात

एशियाई खेलों के सेमीफाइनल मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने साउथ कोरिया को 5-3 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के सेमीफाइनल मैच में साउथ कोरिया को 5-3 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत के लिए हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने पहले क्वार्टर में ही तीन गोल दागे। दूसरे क्वार्टर में कोरिया की तरफ से 17वें और 20वें मिनट में दो गोल करके भारतीय खेमे में खलबली मचा दी। हालांकि, भारत ने पलटवार करते हुए 24वें मिनट में बढ़त बनाई। और अमित रोहिदास ने गोल दाग दिया।
वहीं इस बीच कोरिया के लिये जुंग ने फिर 47वें मिनट में गोल कर दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक ने 54वें मिनट में गोल करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी। पूल चरण में पांच मैचों में 58 गोल करने वाली भारतीय टीम ने पहले मिनट से ही आक्रामक खेल दिखाया। पहले क्वार्टर में कोरियाई हाफ में ही सारा खेल हुआ और हरमनप्रीत सिंह की टीम ने उनके डिफेंस को छितर बितर कर दिया। हार्दिक ने पांचवें मिनट में ही भारत को बढत दिलाई जब ललित का शुरूआती शॉट नाकाम रहने के बाद उसने रिबाउंड पर गोल किया।
तीन मिनट बाद मनदीप सर्कल के भीतर खाली पड़े गोल में गेंद लेकर दौड़े लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया। भारत के लिये दूसरा गोल मनदीप ने गुरजंत के पास पर 11वें मिनट में किया जो टूर्नामेंट में उनका दसवां गोल था। भारत को 13वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर हरमनप्रीत गोल नहीं कर सके। ललित ने पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में हरमनप्रीत की रिवर्स हिट कोरियाई गोलकीपर द्वारा बचाये जाने के बाद रिबाउंड पर तीसरा गोल दागा।The #MenInBlue🔵 are now in the FINAL after defeating 🇰🇷 5⃣- 3⃣
— SAI Media (@Media_SAI) October 4, 2023
Many congratulations boys!
Go, get us🥇💪🏻#AsianGames2022#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/JRYEHwNx6w
दूसरे क्वार्टर में कोरियाई टीम ने जवाबी हमले बोलकर दो गोल कर डाले। दूसरे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे जुंग ने वैरिएशन के जरिये गोल में बदला। तीन मिनट बाद उन्होंने अपनी टीम के लिये दूसरा गोल किया। दो गोल गंवाने के बाद सकते में आई भारतीय टीम के लिये रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर पर चौथा गोल दागा। कोरिया के लिये तीसरा गोल भी पेनल्टी कॉर्नर पर जुंग ने किया। अभिषेक ने आखिरी सीटी बजने से छह मिनट पहले गोल करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी।
अन्य न्यूज़











