Asian Games 2023: 7वें दिन भी भारतीय निशानेबाजों का कमाल, सरबजीत और दिव्या ने जीता सिल्वर

7वें दिन भारतीय निशानेबाजों का कमाल जारी है। वहीं इस कड़ी में भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता है।
एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन भारतीय निशानेबाजों का कमाल जारी है। वहीं इस कड़ी में भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता है। हालांकि, इस दौरान इन दोनों निशानेबाजों को चीनी जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद ये जोड़ी गोल्ड मेडल से चूक गई।
सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल की जोड़ी गोल्ड मेडल मैच की शुरुआत में तो चीनी जोड़ी से आगे थी, लेकिन आखिर में चीनी निशानेबाजों ने भारत को पछाड़ कर गोल्ड पर अपना कब्जा कर लिया।
क्वालिफिकेशन में सरबजोत ने 291 स्कोर किया जबकि दिव्या का स्कोर 286 रहा। दोनों का कुल स्कोर 577 रहा और वे क्वालीफिकेशन में चीन से एक अंक आगे रहे थे। लेकिन गोल्ड मेडल मैच में चीनी जोड़ी ने बाजी मारी।🇮🇳's 8️⃣th SiLVER in Shooting🥈
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
Hats off to our stellar duo, #KheloIndiaAthlete @Sarabjotsingh30 Singh and #TOPSchemeAthlete @DivyaTSD who secured Silver in the 10m Air Pistol Mixed Team event at #AsianGames2022.
Their remarkable performance adds another feather to India's… pic.twitter.com/65ivlp3P0A
इसके साथ ही भारत का एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में ये कुल 19वां मेडल है। अभी तक निशानेबाजी में 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।
अन्य न्यूज़











