Asian Games 2023 के चौथे दिन शूटिंग में कमाल, सिफ्त कौर ने भारत को दिलाया Gold Medal

Sift Kaur Samra wins Gold medal in womens 50 meter Rifle
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 27 2023 10:47AM

19वें एशियन गेम्स 2023 में भारत की शूटिंग टीम का कमाल जारी है। दरअसल, सिफत कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाया है।

एशियन गेम्स 2023 में भारत की छोरियों का जलवा देखने को मिल रहा है। जहां चौथे दिन भारत को शूटिंग में दूसरा गोल्ड मेडल मिला है। दरअसल, सिफत कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाया है।

जबकि भारत की आशी 50 मीटर रायफल इवेंट में तीसरे नंबर पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहीं। 

सिफ्त कौर, मनी कौशिक और आशी चौकसी ने टीम इवेंट में अपना पदक कन्फर्म किया है। इसके साथ सिफ्त कौर ने टीम के साथ 50 मीटर थ्री पोजीशन के क्वालीफाई राउंड में नया एशियन रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय महिला टीम ने क्वालीफाई राउंड में 600 में से 594 स्कोर हासिल किया। कई इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में खुद साबित कर चुकी सिफ्त ने पटियाला की राव शूटिंग रेंज 25 में ही शूटिंग के गुर सीखे हैं। वह शूटिंग कोच विकास प्रसाद की ट्रेनी हैं। 

गौरतलब है कि, बाकू में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत निशानेबाज सिफ्त कौर समरा ने पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। सिफ्त कौर ने 50 मीटर थ्री पोजिशन में कोटा हासिल किया। वह मौजूदा समय में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में देश की नंबर वन शूटर हैं। उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 19 हैं। 21 वर्षीय सिफ्त कौर ने बेहद कम आयु में शानदार उपलब्धियां अपने नाम की हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़