Asian Games 2023: स्वप्ना बर्मन ने ब्रॉन्ज मेडल विजेता नंदिनी को बताया ट्रांसजेंडर, कहा- 'वह पदक की हकदार नहीं'

Swapna barman said heptathlon bronze medalist nandini asagara transgender
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 2 2023 11:15AM

सोमवार सुबह भारतीय हेप्टाथलॉन एथलीट स्वप्ना बर्मन ने अपनी साथी खिलाड़ी और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज जीतने वाली नंदिनी अगसारा पर ट्रांसजेंडर होने का आरोप लगाया है।

भारतीय हेप्टाथलॉन एथलीट स्वप्ना बर्मन ने सोमवार सुबह अपनी साथी खिलाड़ी और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज जीतने वाली नंदिनी अगसारा पर ट्रांसजेंडर होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नंदिनी लड़की नहीं ट्रांसजेंडर हैं और इस कारण से वह हेप्टाथलॉन के ब्रॉन्ज मेडल की हकदार नहीं है। स्वप्ना ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि नंदिनी टेस्ट के डर से खेलगांव छोड़कर भाग गई हैं। उन्होंने फैंस से उनका साथ देने की भी अपील की है। 

बता दें कि, स्वप्ना ने कहा कि, मैं एशियन गेम्स में महज चार अंकों के अंतर से चौथे स्थान पर रही। खेल में हार-जीत चलती रहती है लेकिन सिर्फ तब जब सही रास्ता हो। मुझे अब आपसे एक बात कहनी है जो कि कहनी ही पड़ेगी। दरअसल, मेरे साथ जो भारत से लड़की आई है अगसारा नंदिनी वह एक ट्रांसजेंडर हैं। उसे देखकर ऐसा ही लगता है। वह खुद भी ये मान चुकी है। अगर वह ऐसी है तो उसे क्यों खेलने के लिए भेजा गया है। उनको नहीं भेजना चाहिए था। मैंने कई जगह शिकायत की, मैं अब दोबारा शिकायत करूंगी। वह ट्रांसजेंडर है इसका मतलब ये नहीं कि मैं उनसे नफरत करती हूं। हालांकि, अगर ये कहा जाता है कि फेयर खेला तो मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया है। मेरे इवेंट में ऐसा क्यों किया गया है। 

स्वप्ना ने आगे कहा कि, हमारी एक महीने का ट्रेनिंग ट्रांसजेंडर के लिए एक दिन का ट्रेनिंग है क्योंकि उनके शरीर में टेस्टारोन की स्तर बहुत ज्यादा होता है। हमें 6 तारीख को वापस जाना था लेकिन वह उससे पहले ही गेम्स विलेज से भाग गई है। उनका कहना है कि उनका टिकट आज का ही था लेकिन सबका टिकट 6 तारीख का था। उसे पता था कि मैंने यहां शिकायत की है और अब उसका टेस्ट होगा इसलिए वह पहले ही भाग गई। उसका टिकट किसने किया है, मैं क्या करूं। मेरे साथ-साथ कई खिलाड़ियों से मौका छिन रहा है। अगर मेरा ये मेडल नहीं आएगा तो मैं सबके बारे में बता दूंगी। सबने मुझसे चुप रहने का कहा लेकिन अब मैं चुप नहीं रहूंगी, मुझे मानसिक तौर पर परेशान किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़