Asian games 2023: तेजस्विन शंकर गोल्ड से चूके, भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

Tejashwin Shankar wins Silver medal in Men's Decathlon Event
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 3 2023 6:49PM

तेजस्विन शंकर ने 1500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने पुरुषों की डेकाथलॉन स्पर्धा में दूसरे नंबर पर रहकर ये मेडल अपने नाम किया है।

भारत के तेजस्विन शंकर ने 1500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने पुरुषों की डेकाथलॉन स्पर्धा में दूसरे नंबर पर रहकर ये मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने 1500 मीटर चौथे स्थान पर और समग्र स्टैंडिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करता है। उन्होंने 7666 अंकों के साथ प्रतियोगिता समाप्त की, जो एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

इससे पहले उन्होंने सोमवार को पुरूषों की डेकाथलन स्पर्धा में पांचवें स्थान पर पहुंच गए जबकि दो स्पर्धायें अभी बाकी हैं। पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद में कांस्य पदक जीतने वाले शंकर ने शॉटपुट में 13 . 39 मीटर का थ्रो फेंका। उन्होंने 100 मीटर दौड़ में 11 . 12 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया और लंबी कूद में 7 . 37 मीटर के साथ शीर्ष रहे।

इसके अलावा  भारत की पारुल चौधरी ने मंगलवार को यहां शानदार दमखम का परिचय देते हुए एशियाई खेलों की महिला 5000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। यह 28 वर्षीय खिलाड़ी अंतिम लैप में शीर्ष दो में शामिल थी और फिर अंतिम लम्हों में जापान की रिरिका हिरोनाका को पछाड़कर 15 मिनट 14.75 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं। पारुल का मौजूदा एशियाई खेलों में यह दूसरा पदक है। उन्होंने सोमवार को महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में भी रजत पदक जीता था।

 

मोहम्मद अफजल ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में एक मिनट 48.43 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता।

All the updates here:

अन्य न्यूज़