Asian Games 2023 में भारत की बेटियों का कमाल, Gold, Silver और Bronze पर लगाया निशाना

19वें एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन भारतीय महिला निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शूटिंग में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने देश के दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
आज 27 सितंबर को एशियन गेम्स 2023 का चौथा दिन है। चौथे दिन भारतीय महिला शूटर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए देश को दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। हालांकि, दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन जल्द ही महिला शूटिंग टीम ने भारत को दिन का पहला मेडल दिलाया।
चौथे दिन का पहला मेडल
निशानेबाजी में भारत को महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल मिला। इसमें भारत के लिए सिफ्त सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कोशिक ने सिल्वर मेडल जीतकर चौथे दिन का खाता खोला। इसके कुछ देर बात भारत की महिला पिस्टल टीम शूटिंग के लिए उतरी और तमगे का रंग बदल दिया। ये भारत का इन खेलों में चौथा गोल्ड मेडल रहा।
Shining 🥈 from our Talented Shooters at #AsianGames2022!
शूटिंग में मिला गोल्ड मेडल
Phenomenal effort by the trio of Sift Samra Kaur, Ashi Chouksey, and Manini Kaushik as they secure SILVER 🥈in the 50m Rifle 3 Position Women's team event with a combined score of 1764 👏
Hats-off to @SiftSamra on… pic.twitter.com/qb2fzeI3qq
शूटिंग में भारत को एक और गोल्ड मेडल मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने दिलाया। शूटिंग की 25 मीटर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में इस तिकड़ी ने गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में 1759 प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि चीनी खिलाड़ियों ने 1756 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल जीता।
🇮🇳's GOLDEN TRIO STRIKES AGAIN🥇
सिफ्त कौर सामरा ने गोल्ड मेडल जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Huge congratulations to @realmanubhaker @singhesha10 @SangwanRhythm on clinching GOLD in the Women's 25m Pistol team event with an impressive combined score of 1759 👏
This sensational #TOPScheme shooting trio has consistently made waves at both… pic.twitter.com/GwnsGzGB3d
फिर इसके बाद एक बार फिर भारत को महिलाओं की 50 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में सिफ्त कौर सामरा ने गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने 3 पोजिशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड पर कब्जा किया और अपना लोहा मनवाया।
सिफ्त कौर ने 469.6 का स्कोर करके एक ही प्रतियोगिता में गेम्स रिकॉर्ड, एशियन गेम्स रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वहीं इस इवेंट में भारत की ही आशी चौकसे ने 451.9 का स्कोर करके ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।GOLD WITH A WORLD RECORD🥇🎯@SiftSamra puts up an impressive performance in the 50-meter Rifle 3 Positions Individual event and takes home the prestigious GOLD🥇with a World Record🥳
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
Superb feat from the 22-year-old 🇮🇳 Shooter🫡 who has taken the country's gold count to 5️⃣… pic.twitter.com/3S86sVTYRP
AND ANOTHER BRONZE🥉🎯
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
Outstanding performance by the 🇮🇳 Shooter, Ashi Chouksey finished 3️⃣rd in the Women's 50m Rifle 3 Positions Individual, winning India it's 8️⃣th bronze at the #AsianGames2022 ⚡🏅
With this, Ashi has won a total of 3️⃣ medals (2🥈1 🥉) so far. Proud of you,… pic.twitter.com/IQhhdQyA6m
हालांकि, भारतीय महिला शूटर्स के अलावा भारतीय मेंस टीम ने भी एशियन गेम्स में कमाल किया है। इस खेल में एक और पदक भारत की लिस्ट में जुड़ा है। शूटिंग मेंस स्कीट में टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अंगद बाजवा, गुरजोत खांगुरा और अनंतजीत सिंह ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है।
अन्य न्यूज़











