Asian Games 2023: भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम को नॉर्थ कोरिया से मिली हार

एशियाई खेलों में भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की शुरूआत निराशाजनक रही जिसे पहले मैच में उत्तर कोरिया ने 3 . 1 से हरा दिया। भारत ने पहला सेट जीता लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके।
भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की एशियाई खेलों में शुरूआत निराशाजनक रही जिसे पहले मैच में उत्तर कोरिया ने 3 . 1 से हरा दिया। भारत ने पहला सेट जीता लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके। पूल ए के इस मैच में उत्तर कोरिया ने उसे 23 . 25, 25 . 22, 25 . 17 से हराया।
उत्तर कोरिया की योंजू किम ने 30 अंक बनाये जबकि भारत की सूर्या ने 18 अंक जोड़े। भारत का सामना रविवार को अगले पूल मैच में चीन से होगा। भारतीय पुरूष टीम छठे स्थान पर रही थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़











