मौजूदा समय में ब्रैडमेन उतने सफल नहीं होते: रोडने हाग

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रोडने हाग ने यह कहकर नये विवाद को जन्म दे दिया है कि महानतम बल्लेबाज डान ब्रैडमेन मौजूदा दौर में उतने सफल नहीं होते जितने अपने कैरियर में रहे थे।
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रोडने हाग ने यह कहकर नये विवाद को जन्म दे दिया है कि महानतम बल्लेबाज डान ब्रैडमेन मौजूदा दौर में उतने सफल नहीं होते जितने अपने कैरियर में रहे थे। हाग ने कहा कि ब्रैडमेन आज के समय में 99.94 की औसत से रन नहीं बना सकते थे।
उन्होंने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ''यह अपमानजनक है। आंकड़े यही कहते है कि 1920 से 1950 के बीच बल्लेबाजी करना आज की तुलना में आसान था। मुझे नहीं लगता कि ब्रैडमेन आज के दौर में 99 की औसत से रन बना सकते।’’ सत्तर और 80 के दशक में आस्ट्रेलिया के लिये खेल चुके हाग ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि सर डोनाल्ड ब्रैडमेन का औसत 99.94 होता।''
अन्य न्यूज़












