कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर विदेशी टूर्नामेंटों में खेलने के लिए तैयार

cricket aus

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर विदेशी टूर्नामेंटों में खेलने के लिए तैयार हो गए है।क्रिश्चियन के अलावा मार्नुस लाबुशेन, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड सहित ऑस्ट्रेलिया के कुल18 खि लाड़ियों का काउंटी टीमों से करार है। क्रिश्चियन के अलावा हालांकि सभी के करार को रद्द या स्थगित कर दिया गया।

नयी दिल्ली। डेन क्रिश्चियन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेट खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद विदेशी टूर्नामेंटों में खेलने के लिए तैयार है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक हरफनमौला क्रिश्चियन इंग्लैंड रवाना होंगे जहां उन्हें घरेलू सत्र शुरु होने के बाद टी20 टूर्नामेंट में नॉटिंघमशर का प्रतिनिधित्व करना है। यह पता चला है कि सैतीस साल के क्रिश्चियन को इंग्लैंड रवाना होने के लिए सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। क्रिश्चियन के अलावा मार्नुस लाबुशेन, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड सहित ऑस्ट्रेलिया के कुल18 खि लाड़ियों का काउंटी टीमों से करार है। क्रिश्चियन के अलावा हालांकि सभी के करार को रद्द या स्थगित कर दिया गया। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि घरेलू क्रिकेट एक अगस्त से शुरू होगा लेकिन अभी तारीखों की पुष्टि नहीं की है।

इसे भी पढ़ें: ICC अंपायर अनिल चौधरी की मदद से उप्र के गांव में लौटी रौनक, किया कुछ ऐसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को हालांकि ‘ट्रैवल कॉरिडोर छूट’ के कारण 14 दिनों तक पृथकवास में रहने की जरूरत नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के लिए चुने गये है। टूर्नामेंट के आयोजकों को त्रिनिदाद एवं टोबैगो सरकार ने आयोजन की अनुमति दे दी है। यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से शुरू होगा। सीपीएल की नीलामी में जिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने बोली लगाई उसमें मार्कस स्टोनिस (बारबाडोस ट्रिडेंट्स), क्रिस लिन, बेन डंक (सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स), फवाद अहमद (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स) और क्रिस ग्रीन (गुयाना अमेजॉन वारियर्स) शामिल है।

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को जीत दिलाने के बावजूद भी इस वजह से निराश थे जर्मेन ब्लैकवुड

सीपीएल के नियमों के मुताबिक विदेशी खिलाडियों के त्रिनिदाद एवं टोबैगो आने के बाद 14 दिनो तक पृथकवास में रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने टीम के सितंबर में इंग्लैंड दौरे का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई कि इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी। लैंगर ने न्यूज कॉर्प से कहा, ‘‘वहां पर अभी भी कौन खेल सकता है और कौन नहीं इसे लेकर काफी सख्त प्रतिबंध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर वे इस मुद्दे का निपटारा करते है तो उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिलेंगे और खिलाड़ी भी जहां संभव है वहां क्रिकेट खेल सकेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़