Australian Open 2026: कोको गॉफ के समर्थन में उतरीं इगा स्वियातेक, निजता पर उठे सवाल

Coco Gauff
प्रतिरूप फोटो
X @CocoGauff
Ankit Jaiswal । Jan 28 2026 10:35PM

टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ की हार के बाद की भावनात्मक प्रतिक्रिया का वीडियो वायरल होने से निजता का मुद्दा गरमा गया है, जिस पर इगा स्वियातेक और अमांडा एनिसिमोवा जैसी शीर्ष खिलाड़ियों ने भी आपत्ति जताई है। यह विवाद टूर्नामेंट में कैमरों की पहुंच की सीमा और खिलाड़ियों के संवेदनशील क्षणों के सम्मान के बीच संतुलन की तत्काल आवश्यकता को दर्शाता है।

मेलबर्न में चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान खिलाड़ियों की निजता को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। क्वार्टरफाइनल में हार के बाद अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ का भावनात्मक वीडियो सामने आने के बाद अब विश्व नंबर दो इगा स्वियातेक भी खुलकर उनके समर्थन में आ गई हैं।

बता दें कि एलिना स्वितोलिना के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार झेलने के बाद कोको गॉफ ने अपनी निराशा रैकेट तोड़कर जाहिर की थी। गॉफ का मानना था कि वह कैमरों से दूर किसी निजी जगह पर थीं, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि वह पल भी रिकॉर्ड हो चुका था और तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गॉफ ने कहा कि इस टूर्नामेंट में लॉकर रूम ही एकमात्र ऐसी जगह बची है, जहां थोड़ी निजता मिलती है।

गौरतलब है कि इसी मुद्दे पर इगा स्वियातेक ने भी नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में स्वियातेक को अपना एक्रिडिटेशन भूलते हुए देखा गया था। उन्होंने कहा कि यह सोचने की बात है कि खिलाड़ी टेनिस खेल रहे हैं या किसी चिड़ियाघर में रखे गए जानवरों की तरह हर वक्त निगरानी में हैं। उनके मुताबिक, कोर्ट और प्रेस तक कैमरे ठीक हैं, लेकिन निजी प्रक्रियाओं और भावनात्मक पलों में दखल जरूरी नहीं है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा एनिसिमोवा ने भी स्वीकार किया कि जेसिका पेगुला से हार के बाद वह सीधे लॉकर रूम चली गई थीं, ताकि कैमरों से बचा जा सके। उनका कहना था कि जीत के पल साझा करना ठीक है, लेकिन हार के बाद के संवेदनशील क्षण सार्वजनिक होना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होता है।

हालांकि रैकेट तोड़ने को लेकर गॉफ की कुछ आलोचना भी हुई है, लेकिन टेनिस की दिग्गज सेरेना विलियम्स ने उनके जज़्बे का समर्थन किया है। सेरेना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हार से नफरत करना और भावनाएं दिखाना इस बात का संकेत है कि खिलाड़ी अपने खेल को लेकर कितनी गंभीर है।

कुल मिलाकर, ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में खिलाड़ियों की निजता और कैमरों की सीमा को लेकर सवाल और गहरे होते जा रहे हैं, जिस पर आयोजकों को आने वाले समय में गंभीरता से विचार करना पड़ सकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़