ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने हैम्पशर के साथ करार किया

australian-spinner-nathan-lyon-signed-with-hampshire
[email protected] । Nov 6 2019 6:03PM

टेस्ट क्रिकेट में 363 विकेट चटकाने वाले लियोन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ लंबा और सफल रिश्ता रखने वाली प्रमुख काउंटी टीम के साथ जुड़ना शानदार मौका है।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के आफ स्पिनर नाथन लियोन ने अगले सत्र की काउंटी चैंपियनशिप के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में हैंपशर के साथ करार किया है। उन्होंने साथ ही इसे शानदार मौका करार दिया। हाल में आयोजित एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य रहे 31 साल के लियोन ने 2017 में वोरसेस्टरशर की ओर से कुछ मैच खेले थे लेकिन वह 10 टीमों की डिवीजन वन में वह पहली बार हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नई निदेशक बनीं पूर्व क्रिकेटर मेलानी जोन्स

टेस्ट क्रिकेट में 363 विकेट चटकाने वाले लियोन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ लंबा और सफल रिश्ता रखने वाली प्रमुख काउंटी टीम के साथ जुड़ना शानदार मौका है। उन्होंने कहा कि मुझे इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना पसंद है और इसमें कोई संदेह नहीं कि मैं 2020 की गर्मियां हैंपशर के खिलाड़ियों, कोचों, सदस्यों और समर्थकों के साथ बिताने का लुत्फ उठाऊंगा। लियोन ने कहा कि हमारा ध्यान 2020 में काउंटी चैंपियनशिप जीतने पर होगा- मैं इंतजार नहीं कर सकता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़